उत्तरप्रदेश
देवरिया/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय रेड्डी ने बताया कि आज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है। उन्होंने तहरीर के हवाले से बताया कि पीड़िता कक्षा आठवीं की छात्रा है और स्कूल प्रबंधक कई दिनों से उसका कथित तौर पर यौन शोषण कर रहा था। लड़की के पिता ने बताया कि दो दिन पहले जब वे छुट्टी पर घर आए, तो उनकी बेटी डरी-सहमी थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। बच्ची ने बताया कि जब वह कक्षा से टॉयलेट जाती थी, तो प्रबंधक उसे अपने ऑफिस में बुलाता था और टॉयलेट में ले जाकर उसके कपड़े उतरवा देता था।
वह फेल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी और पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए माता-पिता की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी अवश्य दें । किसी की धमकियों से बिल्कुल ना डरें और अगर किसी भी शख्स का व्यवहार असहज लगे तो बच्चियां तत्काल इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दें ताकि वक़्त रहते विधि सम्मत कदम उठाया जा सके ।
यह भी पढ़ें: कोरबा में फिर सड़क हादसा: मोबाइल पर बात करते सड़क पर खड़ा था शख्स, पीछे से आए ट्रक ने रौंद डाला, मौके पर मौत

Editor in Chief