रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों के लिए आवेदन शुरू, स्नातक पास तत्काल करें आवेदन, अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सेक्शन कंट्रोलर की शानदार नौकरी लेने का मौका आ गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इच्छुक और योग्य स्नातक उम्मीदवार 15 सितंबर से 14 अक्तूबर 2025 रात 11:59 बजे तक अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 16 अक्तूबर 2025 तक करना होगा, जबकि फॉर्म में सुधार की सुविधा 17 अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

कुल रिक्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इस बार सेक्शन कंट्रोलर पद पर कुल 368 रिक्तियां जारी की हैं। यह पद पे लेवल-6 (7th CPC के अनुसार) में आते हैं। सभी रिक्तियां देशभर के विभिन्न RRBs में वितरित की गई हैं और उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपने क्षेत्रीय RRB के अनुसार आवेदन करना होगा।

पात्रता मानदंड

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को कुछ निश्चित पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे। शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक पास होना अनिवार्य है, जबकि समकक्ष डिग्री भी मान्य होगी। आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे एससी/एसटी/ओबीसी/पूर्व सैनिक को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला अभ्यर्थी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें :  जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025

चयन प्रक्रिया

रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा, जो सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग विषयों पर आधारित होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन के चरण में मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होगा, जिसमें उम्मीदवारों की A2 मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार जांच की जाएगी। अंत में, फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जो CBT में प्रदर्शन तथा दस्तावेज और मेडिकल जांच के आधार पर तैयार होगी।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां दिए गए लिंक “CEN No. 04/2025 – Section Controller Recruitment” पर क्लिक करें।
  • अब मांगे गए विवरण (नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर शैक्षणिक योग्यता और श्रेणी संबंधी विवरण भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से करें।
  • सभी चरण पूरे करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें:IOCL जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 28 सितंबर 

यह भी पढ़ें: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत अनुरेखक (ट्रेसर) के 37 पदों पर निकली भर्ती, व्यापमं ने जारी किया नोटिफिकेशन, अंतिम तिथि 1 अक्टूबर

यह भी पढ़ें: कैनरा बैंक में ट्रेनी पदों के लिए सुनहरा अवसर, जानें आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 6 अक्टूबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -