मध्यप्रदेश
सिंगरौली/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 4 बच्चों की मां को इश्क का भूत सवार हो गया। आशिकी इस कदर सवार हुई कि वह सरेआम पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगी। जिसके बाद पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर अपनी जान बचाने के लिए पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने की मांग की है ,मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पूरा मामला इलाके में पीएम आवास में रहने वाले संतोष गुप्ता और उनकी पत्नी से जुड़ा है। पीड़ित पति संतोष ने कहा कि गुरुवार को राजेश पत्नी से मिलने आया। इस दौरान बेटे ने उसे पकड़ लिया, उसने आपत्ति जताई तो राजेश ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद पत्नी और राजेश घर से निकल गए। बेटे ने मुझे फोन किया तो मैं घर पहुंचा और उसे साथ लेकर उनके पीछे गया। थोड़ी दूर जाने पर पत्नी पूजा राजेश के साथ मिल गई। दोनों को रोका तो वे मारपीट करने लगे, इस पर हमने अपने आप को बचाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित पति ने थाना पहुंचकर आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी की शादी प्रेमी राजेश वर्मा से करने के लिए आवेदन दिया है। उसका कहना है कि जब वह ड्यूटी के लिए चला जाता है तो पत्नी उसकी गैर मौजूदगी में प्रेमी को घर बुलाती है। कई बार वह उसे रंगे हाथ पकड़ा भी चुका है। जब वह इसका विरोध करता है तो बदले में धमकी मिलती है। जिससे वह तंग आ गया है।
सीएसपी शहर पुन्नू परस्ते ने बताया कि प्राप्त आवेदन के संबंध में एवं वायरल वीडियो की कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। उसमें जो भी तथ्य सामने निकल कर आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ब्लड कैंसर से जूझ रहे लगभग साढ़े 3 वर्षीय विराज के लिए माता पिता ने लगाई मदद की गुहार
यह भी पढ़ें: पटना में वकील की पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जला डाला, 8 साल की बेटी ने सुनाया आंखों देखा हाल

Editor in Chief






