छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:
कार्यक्रम का विवरणः
● कुल सीटें: 25
● अवधि: लगभग 2 वर्ष
● शैक्षणिक योग्यताः कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्र कोचिंग संचालक: Physics Wallah और Akash Institute कोचिंग का संचालन स्थानीय स्तर (कोरबा) पर किया जाएगा।
पात्रता मानदंड:
● कक्षा 11 के छात्र
न्यूनतम कूट-ऑफ अंक प्राप्त करने पर निम्नलिखित वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी:
एनटीपीसी के भू-विस्थापित बीपीएल एपीएल परिवार-(जिनकी वार्षिक आय ₹3.0 लाख से कम है) अनुसूचित जनजाति (ST) / अनुसूचित जाति (sc)
आवेदन की प्रक्रियाः
● आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11.09. 2025
● आवेदन कहां जमा करें: एनटीपीसी कोरबा सीएसआर कार्यालय या ईमेल के माध्यम से। ईमेल आईडी: [jeeneetntpc@gmail.com]
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें: [https://bit.ly/4mSNZdZ]
आर्थिक सहायताः
इस दो वर्षीय कार्यक्रम की कुल लागत ₹91,000 प्रति छात्र है। इसमें से ₹80,000 की छात्रवृत्ति एनटीपीसी CSR द्वारा दी जाएगी। छात्रों को शेष ₹11,000 का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रियाः
छात्रों का चयन एक प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
● परीक्षा की तिथि: 13.09.2025
● समयः सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
● स्थानः केन्द्रीय विद्यालय-02 एनटीपीसी कॉलोनी
यह भी पढ़ें:पति की मौत पर पत्नी ऐसे रोई मानों लूट गया संसार, सच्चाई सामने आई तो फ़टी रह गयी सबकी आंखें