क्या आप कक्षा 11 के छात्र हैं और JEE या NEET की कोचिंग करना चाहते हैं? एनटीपीसी कोरबा द्वारा JEE और NEET की कोचिंग के लिए छात्रवृत्ति स्कीम, आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:

कार्यक्रम का विवरणः

● कुल सीटें: 25

● अवधि: लगभग 2 वर्ष

● शैक्षणिक योग्यताः कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्र कोचिंग संचालक: Physics Wallah और Akash Institute कोचिंग का संचालन स्थानीय स्तर (कोरबा) पर किया जाएगा।

पात्रता मानदंड:

● कक्षा 11 के छात्र

न्यूनतम कूट-ऑफ अंक प्राप्त करने पर निम्नलिखित वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी:

एनटीपीसी के भू-विस्थापित बीपीएल एपीएल परिवार-(जिनकी वार्षिक आय ₹3.0 लाख से कम है) अनुसूचित जनजाति (ST) / अनुसूचित जाति (sc)

आवेदन की प्रक्रियाः

● आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11.09. 2025

● आवेदन कहां जमा करें: एनटीपीसी कोरबा सीएसआर कार्यालय या ईमेल के माध्यम से। ईमेल आईडी: [jeeneetntpc@gmail.com]

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें: [https://bit.ly/4mSNZdZ]

आर्थिक सहायताः

इस दो वर्षीय कार्यक्रम की कुल लागत ₹91,000 प्रति छात्र है। इसमें से ₹80,000 की छात्रवृत्ति एनटीपीसी CSR द्वारा दी जाएगी। छात्रों को शेष ₹11,000 का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रियाः

छात्रों का चयन एक प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

● परीक्षा की तिथि: 13.09.2025

● समयः सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

● स्थानः केन्द्रीय विद्यालय-02 एनटीपीसी कॉलोनी

यह भी पढ़ें:41 साल की एक्ट्रेस TV सीरियल की अभिनेत्रियों से कराती थी देहव्यापार, पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:पापा ने नहलाते समय देखा बेटे का ”खतना”, बोले- ये कैसे हुआ, फिर पता चला बीवी भी…धर्मांतरण का ऐसा अनोखा मामला उड़ जाएंगे होश; पीड़ित पति ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें:पति की मौत पर पत्नी ऐसे रोई मानों लूट गया संसार, सच्चाई सामने आई तो फ़टी रह गयी सबकी आंखें

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -