मोबाइल पर बात करते-करते युवती ने काट ली अपनी कलाई, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सिटी कोतवाली कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिशन रोड श्याम मंदिर के समीप बुधवार की सुबह उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब 20 वर्षीय एक युवती मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी । फिर अचानक उसे गुस्सा आ गया और उसने आव देखा न ताव अपने पर्स से ब्लेड निकाला और अपने हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। नस काटने की कोशिश में लड़की का हाथ लहू लुहान हो गया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लैक कलर का जींस और शर्ट पहनी युवती टहलते हुए मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घटनास्थल पर आई और फिर न जाने क्या हुआ कि वह आपा खो बैठी और स्वयं पर ही प्राण घातक हमला शुरू कर दिया ।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में युवती को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसका उपचार जारी है ।

बहरहाल युवती कौन है कहां की रहने वाली है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस युवती की पहचान करने के अलावा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोबाइल पर किससे बात हो रही थी और क्या बात हुई जिससे उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया । वैसे प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में विवाद का मामला होने की आशंका जताई जा रही है ।

 

यह भी पढ़ें :  बिजली बिल का बकाया पहुंचा 433 करोड़ के पार, बकायादारों से वसूली के लिए एक्शन मोड में विद्युत वितरण विभाग

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -