उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: यूपी के मेरठ जिला अंतर्गत सरूरपुर थाना क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय बच्ची के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता सात माह की गर्भवती बताई जा रही है। बृहस्पतिवार की देर रात थाने पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि कस्बा निवासी आरोपी ने सात माह पहले उसकी बेटी के साथ शारीरिक शोषण किया था। तीन दिन पहले बालिका ने पेट दर्द होने की बात परिजनों को बताई। परिजन उसे चिकित्सक के पास लेकर गए।
अल्ट्रासाउंड में सामने आया कि बच्ची सात माह की गर्भवती है। ये बात सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने जब बच्ची से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कस्बा निवासी आरोपी के बारे में बता दिया। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। बृहस्पतिवार को रात करीब दस बजे पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।

Editor in Chief