एनकेएच जीवन आशा हॉस्पिटल में 6 से 15 अगस्त तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवा की भावना को साकार करते हुए एन के एच जीवन आशा हॉस्पिटल, जमनीपाली में 6 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह परामर्श सेवा प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

इस विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसमें जनरल मेडिसिन (आंतरिक रोग विशेषज्ञ), हड्डी रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक), शिशु रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन) तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) शामिल हैं। यह परामर्श सेवा पूरी तरह से निशुल्क है और मरीजों को ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में बिना किसी शुल्क के जांच और सलाह दी जा रही है।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक कारणों से नियमित जांच नहीं करवा पाते। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे सामाजिक और राष्ट्रीय पर्वों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल ने इस जनसेवा अभियान को प्रारंभ किया है। एनकेएच जीवन आशा हॉस्पिटल की यह पहल न सिर्फ चिकित्सा सेवा की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि यह समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने अधिक से अधिक नागरिकों से अपील की है कि वे इस सेवा का लाभ उठाएं और समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें: ब्यूटी टिप्स: नेचुरल ग्लो चाहिए ? इस घरेलू फेस पैक से लौटेगा चेहरे का निखार, पहली बार में दिखेगा असर

यह भी पढ़ें :  मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का कहर, मांझे ने ले ली एक ही दिन में 10 लोगों की जान, इनमें से तीन एक ही परिवार के....

यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ जवान की खुदकुशी से मचा हड़कंप, लंबे अवकाश के बाद ड्यूटी जॉइन करने से पहले उठाया आत्मघाती कदम, जाँच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: SBI में क्लर्क बनने का सुनहरा मौका! 6589 पदों पर भर्ती शुरू, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -