छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शनिवार की दोपहर कोरबा के जिला जेल से 25 फीट ऊंची दीवार को फांदकर 4 कैदी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा सीएसपी पहुंचे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की ।
बताया जा रहा है कि जिला जेल में विद्युत व्यवस्था बाधित थी जिसका फायदा उठाकर कैदी दीवार फांद कर भाग खड़े हुए। चारों कैदी जिला जेल के अंदर बीमार मवेशियों की देखभाल कर रहे थे।
फरार चारों कैदियों की तस्वीरें
जिला जेल के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं शहर में नाकाबंदी कर दी गयी है । जिले के प्रवेश द्वार पर भी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। सीमावर्ती जिले की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है । कोरबा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि फरार चारों कैदी बहुत जल्द कानून की गिरफ्तार होंगे।
यह भी पढ़ें:उप जेल सारंगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, 200 बंदियों ने शिविर का उठाया लाभ
यह भी पढ़ें:ईसाई समुदाय को निशाना: छत्तीसगढ़ का हिंदुत्व राष्ट्र में जबरन धर्मांतरण: बृंदा करात

Editor in Chief