पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी, 31 अगस्त 2025 तक कर सकते है आवेदन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र जुलाई-जून 2025-26  लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के दूरवर्ती शिक्षा अंतर्गत अध्ययन केंद्र कोरबा में प्रवेश प्रारंभ है।

प्रवेश अधिसूचना के तहत विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं कौशल विकास कार्यक्रम पाठ्यक्रमों में स्नातक कोर्स अंतर्गत ,बीए,  बीएससी गणित व जीवविज्ञान, बीकॉम(आनर्स) बीबीए(आनर्स), बी-लिब एंड आईएससी, स्नाकोत्तर कोर्स के अंतर्गत एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, एमए शिक्षा, एमए छत्तीसगढ़ी, एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमए/एमएससी गणित व कम्प्यूटर साइंस, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा अंतर्गत पीजी डिप्लोमा  इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन, डिप्लोमा कोर्स अंतर्गत डिप्लोमा इन योग साइंस, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, डिप्लोमा इन साइकोलॉजीकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग,  रामचरित मानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा आदि कोर्स शामिल है।

बीकॉम (ऑनर्स) व बीबीए (ऑनर्स) स्नातक प्रमाण पत्र कोर्स प्रथम वर्ष दो सेमेस्टर, स्नातक डिप्लोमा दो वर्ष चार सेमेस्टर, स्नातक डिग्री तीन वर्ष 6 सेमेस्टर, स्नातक ऑनर्स डिग्री चार वर्ष आठ सेमेस्टर, ये दोनों  कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित निर्देशों पर सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम है। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pssou.ac.in में देखी जा सकती है। साथ ही 74897010377067043721 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: करोड़पति बनने 8 जवानों ने छोड़ दी सेना की नौकरी, फिर 150 लोगों को लगाया दो करोड़ का चूना, सभी आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, रक्षाबंधन से पहले बीएड-डीएड पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न....खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव एवं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बढ़ाया उत्साह

यह भी पढ़ें: बांदा में आठवीं की छात्रा काे लेकर भागा मुस्लिम शिक्षक.आरोपी गिरफ्तार, छात्रा हमीरपुर से बरामद

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -