ब्रेकिंग: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 की मौत, कई घायल, प्रशासन के आलाधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- Advertisement -

उत्तराखंड
हरिद्वार/स्वराज टुडे: उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple Stampede in Haridwar) में अचानक से भगदड़ मच गई. इससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर अधिकारी मौजूद हैं. बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक, हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ है.

mansa devi

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की. बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची.

क्यों मच गई अचानक से भगदड़?

आशंका जताई जा रही है कि भगदड़ बिजली के करंट की वजह से मची. दरअसल, सावन का महीना होने के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं. आज सुबह यानि रविवार को भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ी थी. ऊपर से मानसून की बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर पानी और फिसलन है. वहीं, मंदिर तक जाने का रास्ता ऊंचाई पर खड़ी चढ़ाई वाला और संकरा है. इसलिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालात बेकाबू हुए और भगदड़ मच गई.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

यह भी पढ़ें :  किसानों का कोई रकबा ना काटें, एग्रीस्टेक पंजीयन की अनिवार्यता खत्म करें, दोषी अधिकारियों पर हो कार्यवाही-आम आदमी पार्टी; 31 जनवरी को होगा उग्र प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: डेंटल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, गुस्साए छात्र धरने पर बैठे, कॉलेज के दो कर्मचारी बर्खास्त

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: प्रदेश के इन सरकारी कर्मचारियों को 20 अगस्त तक कराना होगा भौतिक परीक्षण, अन्यथा ….

यह भी पढ़ें: धसकुंड जलप्रपात का मनोरम नजारा: जलप्रपात को निहारने पहुंचे एक सैलानी के साथ हादसा, 60 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरा..

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -