स्कूल वैन और पिकअप में भीषण टक्कर, मची चीख पुकार, एक बच्ची और महिला टीचर की दर्दनाक मौत; हादसे के बाद सामने आई हृदय विदारक तस्वीरें

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
अमरोहा/स्वराज टुडे: सड़क किनारे टूटी पानी की बोतलें… लुड़की पड़ी हैं। पास ही छिटके एक छोटे बैग से टिफन बाहर गिर चुका है… उसका ढक्कन खुला हुआ है। उसमें रखी रोटी-सब्जी बिखरी पड़ी थी। कुछ मीटर दूर स्कूल की वर्दी में लथपथ बच्चा जमीन पर लेटा है।

उसके सिर से खून बह रहा है, पर वो बार-बार बोल रहा है मैम कहां हैं? सुबह-सुबह हंसते-खिलखिलाते बच्चों से भरी स्कूल वैन अब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

यूपी के अमरोहा जिले में हसनपुर गजरौला मार्ग पर शुक्रवार की सुबह स्कूली वैन की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में स्कूली वैन में सवार हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी अनाया(6) पुत्री सत्यप्रकाश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिक्षिका निशा(30) की उपचार के दौरान अमरोहा में मौत हो गई।

हादसे में 13 बच्चे समेत दो स्टाफ के लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। जिसमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

मनौटा पुल के पास हुए इस हादसे ने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। एक मासूम बच्ची अनाया की जान चली गई और शिक्षिका निशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। वहां की तस्वीर देख अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गई।

सड़क पर बच्चों के टिफन, बैग और पानी की बोतलें बिखर गए थे। किसी के टिफन से सब्जी बिखर गई तो किसी की पानी की बोतल लुड़कती हुई पुल के किनारे पहुंच गई। कुछ बच्चे सहमे हुए जमीन पर बैठे थे, तो कुछ खून से लथपथ साथियों को देखकर फफक-फफककर रोने लगे। मनौटा पुल के पास यह हृदय विदारक दृश्य था।

यह भी पढ़ें :  मुस्लिम युवक-हिंदू युवती के निकाह के बाद भारी तनाव: 3 गांवों की पंचायत ने सुनाया बड़ा फैसला, मीडिया-पुलिस को घुसने तक नहीं दिया

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी वैन को जोरदार टक्कर
हादसा सुबह करीब 7:20 बजे हुआ। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहसोली की स्कूली वैन हसनपुर से रोजाना की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। मनौटा पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बच्चों की चीखें गूंज उठीं। हादसे में हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी छह वर्षीय छात्रा अनाया सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, शिक्षिका निशा (30) ने अमरोहा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वैन में सवार 13 बच्चे और दो स्टाफ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में छात्र अभिनव, अभिकांत, अराध्यका, अरहम, अराहन, आरोही, काव्यांस, काव्या समेत 13 मासूम शामिल हैं।

घायल बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
वहीं, वैन चालक विशेष, शिक्षिका रुबी और निशा भी गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बच्चों को खून से सने बैग और फटे कपड़ों के साथ अस्पताल पहुंचाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से दो की हालत को देखते हुए हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है। शिक्षिका निशा की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया।

अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन अपने जख्मी बच्चों से लिपटकर रोने लगे। सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -