विश्व सर्प दिवस पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, पीपीटी के माध्यम से बच्चों ने जाना सांपों की पहचान एवं महत्व

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व सर्प दिवस (16 जुलाई) के अवसर पर अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, कोरबा में ‘नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी’ ने पीपीटी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया। यह दिवस हर साल लोगों में सांपों के संरक्षण, उनके महत्व और उनके बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। सांप पारिस्थितिकी तंत्र में चूहे और अन्य जीवों की आबादी को नियंत्रित कर कृषि और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

IMG 20250716 WA0068 IMG 20250716 WA0070 IMG 20250716 WA0060

इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीए, बीकॉम, बीएससी जूलॉजी और बी.एड. से 200 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में सांपों को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली, उन्होंने सांपों से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनके रोचक और वैज्ञानिक उत्तरों ने सभी को रोमांचित कर दिया।

IMG 20250716 WA0065IMG 20250716 WA0069

इस अवसर पर जितेंद्र सारथी ने विषैले और गैर विषैले सांपों की पहचान, सर्पदंश की स्थिति में प्राथमिक उपचार और सर्पदंश से बचाव के उपायों की जानकारी दी। वहीं नोवा नेचर से जीव विज्ञानी सिद्धांत जैन ने सांपों की शरीर रचना, पारिस्थितिकी तंत्र में उनके महत्व, सर्पविष के दुष्प्रभाव और उनके उपचार के बारे में विस्तार से बताया।

IMG 20250716 WA0058

कार्यक्रम में छात्राओं ने सांपों के महत्व को समझा और उनके संरक्षण की आवश्यकता को महसूस किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना था ताकि समाज में सांपों जैसे महत्वपूर्ण जीवों के संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इस कार्यक्रम में कोरबा एसडीओ श्री सूर्यकांत सोनी, ,नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी से जितेंद्र सारथी, सिद्धांत जैन ,भूपेंद्र जगत , अग्रसेन कॉलेज के अध्यक्ष सुनील जैन,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा, एनईपी नोडल अधिकारी मिस अंजना चौधरी तथा समस्त सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं को प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें :  पटना में NEET छात्रा से हैवानियत के बाद केस दबाने के लिए 15 लाख का ऑफर, परिजनों का फूटा गुस्सा, हॉस्टल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों पर जारी है श्रद्धालुओं पर हमला, अब ऑटो ड्राइवर ने महिला श्रद्धालु को मारे थप्पड़; चेहरे पर आ गई सूजन

यह भी पढ़ें: 22 दिन तक मृत बच्चे का इलाज करते रहे डॉक्टर, माता-पिता ने घर और गहने बेचकर चुकाया अस्पताल का बिल, दिल दहला देगी पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: नागिन का बदला: जिस घर में हुई थी नाग की हत्या, नागिन ने वहीं 3 को डसा, एक की मौत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -