छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: CSEB पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवारी बाजार क्षेत्र में एक लावारिश गौ माता ने एक बछिया को जन्म दिया , जिसके बाद वह बहुत ही आक्रमक हो गयी और आस पास से गुजरने वाले लोगों को दौड़ा दौड़ाकर मारने लगी। इस दौरान एक व्यक्ति को सिंग से मारने पर उसको गहरी अंदरूनी चोट लगी एवं जमीन पर गिरने से उसके सिर से खून बहने लगा। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसके सिर पर 6 टांके लगे है । उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है ।
वहीं एक अन्य व्यक्ति को भी गहरी चोट लगी है और उसे भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के मुताबिक गौमाता के हमले से 5 – 6 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं ।
बुधवार होने के वजह से यहाँ साप्ताहिक बाजार का दिन भी रहता है जिससे भीड़ और भी ज्यादा था । गौमाता के एकाएक आक्रमक हो जाने से इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया । इस दौरान कुछ लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गौ सेवक संस्था एवं निगम प्रशासन को दी। लेकिन निगम से जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे । परंतु जब छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के गौसेवक अविनाश कुमार गुप्ता को सूचना मिली तो बिना देर किए अपने गौसेवक साथियों निखिल यादव, सूरज सिंह राजपूत, स्वेगी जी, सुमित, अनिकेत, आयुष, जगदीश, जयेश, यशवंत,कुनाल,प्रभात,वीर एवं अन्य साथियों के साथ काऊ कैचर के सभी संसाधनों को लेकर घटना स्थल पर पहुचे एवं भारी बारिश के बीच रेस्क्यू अभियान शुरू किया ।
लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गौ माता एवं उसके बच्चे को सुरक्षित गौ सेवा वाहन में लोड कर संस्था के गौ सेवा धाम में पहुचाया गया जहाँ जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित एवं शांत है । गौ सेवक अविनाश गुप्ता ने बताया कि गौ माता सीधी और सरल होती है । बच्चा जन्म देने के बाद गौमाता अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर थोड़ी आक्रामक हो जाती है, लेकिन गौमाता का इतनी आक्रामक हो जाना कि वो लगातार लोगों पर हमला करे ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है।
इधर बुधवारी बस्तीवासियों ने भी बड़ी राहत की सांस ली एवं संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं निगमकर्मियों के प्रति लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली । अगर गौ सेवकों की टीम नहीं पहुंचती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

Editor in Chief