छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 8 जून दिन रविवार को गीतांजलि भवन कोरबा में कोरबा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कोरबा द्वारा आयोजित चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत जी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथि स्वागत के बाद योगासन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर जी के उत्साहवर्धक संबोधन के साथ ही बच्चों के साथ यौगिक आसन में बैठ बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए किया गया। इस योगासन खेल प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागी अलग- अलग योग विधा जिसमें ट्रेडिटिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन एकल, आर्टिस्टिक योगासन युगल, रिदमिक योगासन युगल, आर्टिस्टिक योगासन समूह जैसे योग विधाओं में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किए। योगासन प्रतियोगिता में इस बार योगासन भारत के द्वारा अलग अलग 12 इवेंट्स को खेल में सम्मिलित किया गया था।
प्रतियोगिता पश्चात परिणाम घोषित कर विजयी और प्रतिभागी बच्चों को उनके एज क्राइटेरिया के हिसाब से उनका स्थान तय कर प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। जिसमें ट्रेडिशनल योगासन बालिका (14 से 18 वर्ष) में प्रथम स्थान पर कुमकुम अहिरवार, द्वितीय नंदनी, तृतीय दामिनी रही। ट्रेडिशनल योगासन बालक (14 से 18 वर्ष) में प्रथम स्थान पर आर्यन, द्वितीय उज्ज्वल विश्वकर्मा, तृतीय आदित्य रहा। ट्रेडिशनल योगासन बालिका (10 से 14 वर्ष) में प्रथम श्रृष्टि घोष, ट्रेडिशनल योगासन बालक (10 से 14 वर्ष) में प्रथम निखिल रहा।
ट्रेडिशनल योगासन बालिका ( 18 से 28 वर्ष) में प्रथम नेहा कंवर, द्वितीय प्रीति, तृतीय जान्हवी रही। ट्रेडिशनल योगासन बालक ( 18 से 28 वर्ष) में प्रथम गीतेश्वर वैष्णव, द्वितीय प्रिंस रहा। ट्रेडिशनल योगासन बालिका ( 28 से 35 वर्ष) में प्रथम स्थान पर फुलेश्वरी रही। आर्टिस्टिक योगासन एकल बालक ( 14 से 18 वर्ष) में प्रथम स्थान पर आदित्य कुमार रहा। वहीं रिदमिक योगासन युगल (14 से 18 वर्ष) में किरण साहू एवं पूर्वी साहू प्रथम स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम के इस सुअवसर पर कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कोरबा से एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष सचिन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष इन्द्रनारायण जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य विनोद रत्नाकर, दुर्गेश राठौर, वृंदा चौहान, विनीता दीक्षित, नूतन विश्वकर्मा, जानकी साहू, आशालता कौशिक प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं माधवी लता, वो प्रोफेसर जिन्होंने चेनाब ब्रिज प्रोजेक्ट पर 17 साल बिताए ?
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: करवटें बदलते-बदलते कट जाती है रात…तो सोने से पहले ट्राई करें ये योगासन, आएगी चैन की नींद
यह भी पढ़ें: OYO होटल में महिला की बेरहमी से हत्या, बॉयफ्रेंड ने 17 बार चाकू घोंपा

Editor in Chief