मुम्बई/स्वराज टुडे: अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली होम प्रोडक्शन फिल्म *आत्मा.कॉम* का तीसरा गीत आज अंधेरी वेस्ट में स्थित मुम्बई के दिलीप सेन के स्टूडियो में रिकार्ड हुआ।
फिल्म का तीसरा रोमांटिक गीत शबाब साबरी और दीपा नारायण की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और गीतकार विक्की नागर हैं. इससे पहले फिल्म के 2 गीत बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी और ऋतु पाठक की आवाज़ में रिकार्ड हो चुके हैं.
फिल्म के तीसरे गीत की रिकार्डिंग के अवसर पर फिल्म के सह निर्माता सीडी शेटे, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर पी के गुप्ता, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, गीतकार सुधाकर शर्मा इत्यादि भी मौजूद थे.
फिल्म के डीओपी पप्पू के शेट्टी, स्टोरी राइटर व पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल हैं. शबाब साबरी और दीपा नारायण ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान को शुभकामनाएं दी और कहा कि गाने बहुत अच्छे हैं.
इस अवसर पर निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान ने कहा कि इस हिंदी हॉरर और थ्रिलर फिल्म की रिकॉर्डिंग में शामिल सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं. 3 गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं जल्द ही बाकी गीतों की रिकॉर्डिंग भी होगी और यथाशीघ्र हम शूट पर जाएंगे.

Editor in Chief






