Featuredछत्तीसगढ़

आम रास्ता को ब्लॉक कर इलाके का गुंडा काट रहा था अपने जन्मदिन का केक, तभी पहुंच गई पुलिस और फिर इधर-उधर भागने लगे बदमाश

♦️ *थाना क्षेत्र में आमरोड पर केक काटने वाले बदमाश सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।*

♦️ *आम रास्ते पर मोटर सायकल खड़ी कर मना रहे थे बर्थडे पार्टी।*

♦️ *पुलिस को आते देख भागने लगे बदमाश, 4 लोगों को पकड़ा गया।*

♦️ *अनावेदक के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*

♦️ *बदमाषों के 15 नग मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही।*

♦️ *थाना क्षेत्र में अषांति फैलाने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही।*

नाम अनावेदक:-
01. इरफान अली पिता पीर अली उम्र 22 वर्ष निवासी अटल अवास लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. सतीश उर्फ मोन्टू यादव पिता गिरधारी यादव उम्र 29 वर्ष निवासी अटल आवास लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
03. ईब्राहिम डेविड बेलाडरेस पिता डेनिस बेलाडरेस उम्र 24 वर्ष निवासी तुलसी आवास राजकिशोर नगर अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
04. आकाश ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)

बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.04.2025 के शाम टाउन भ्रमण दौरान रात्रि करीब 09.45 बजे सूचना मिली कि राजकिशोर नगर बीएसएनएल कार्यालय के सामने बहुत सारे लड़के 10-15 मोटर सायकल को आमरोड पर खड़ी करके रोड में केक काट रहे हैं । उक्त सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया जहां पुलिस को आते देख लड़के अपनी मोटर सायकल को छोड़कर भागने लगे किन्तु अनावेदक क्रमांक 01 से 04 तक मौके पर खड़े रहे जिन्हे समझाने का प्रयास करने पर पुलिस टीम के साथ बहस करते हुये आम रोड पर केक काट रहे हैं तो क्या करोगे कहते हुये विवाद करने पर उतारू हो गये ।

यह भी पढ़ें :  RTI के तहत हर एक संस्था को देनी होगी जानकारी, हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

जिससे घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधक धाराओं के तहत् वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में अनावेदकों को पकड़कर थाना लाया जाकर प्रतिबंधक धाराओं के अंतर्गत एवं मौके पर मिले 15 नग मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button