Featuredदुनिया

US: भारतीय मूल की नर्स पर टूट पड़ा मरीज, मुक्के मारकर तोड़ दी चेहरे की एक-एक हड्डी, दिल दुखा देगी वजह

Spread the love

Leelamma Lal assaulted in US: फ्लोरिडा में भारतीय मूल की नर्स पर जानलेवा हमला हुआ है. नर्स पर बेरहमी से हमला करके उसकी जान लेने की कोशिश हुई. अब कहा जा रहा है कि उसकी आंखों की रोशनी जा सकती है.

पीड़िता का नाम लीलम्मा लाल बताया जा रहा है. फ्लोरिडा के पाम्स वेस्ट हॉस्पिटल में उन पर बेरहमी से हमला हुआ. लीलम्मा पर हमला एक मनोरोगी ने किया था. जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया पड़ा.

चेहरे की हड्डियां तोड़ता रहा

33 वर्षीय स्टीफन स्कैंटलबरी पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है. इसे सभी हेट क्राइम का मामला माना जा रहा है. आरोपी बिना जमानत के पुलिस हिरासत में है. पाम बीच काउंटी शेरिफ ऑफिस के एक बयान के मुताबिक, एक टीम घटनास्थल की पड़ताल करने गई थी. जहां एक पुरुष मरीज ने भारतीय मूल की नर्स पर गंभीर हमला किया था. हमले में नर्स के चेहरे की हड्डियां तक टूट गई थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि स्कैंटलबरी तीसरी मंजिल पर एक अस्पताल में बेड के पास थी. अचानक आरोपी बेड पर चढ़ गया और कूदकर हमला करने लगा, उसने नर्स को बार-बार अपनी मुट्ठियों से मुक्का मारा और उसके चेहरे की एक-एक हड्डी को तोड़ दिया.

नर्स की हालत स्थिर

नर्स के मस्तिष्क में ब्लीडिंग हुई थी. ब्लीडिंग के कारण उन्हें वेस्ट पाम बीच के सेंट मैरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. कहा जा रहा है कि अब उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है. 34 साल का आरोपी वारदात के बाद अस्पताल से फरार हो गया लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या के प्रयास और हेट क्राइम को बढ़ावा देने का आरोप लगा. शेरिफ के सार्जेंट बेथ न्यूकॉम्ब ने खुलासा किया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा- ‘भारतीय बुरे हैं. मैंने अभी-अभी एक भारतीय डॉक्टर को पीटा.’

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: बरसात में भूलकर भी ना खाएं ये 5 फ़ूड वरना पड़ जाएंगे बीमार, इनमें छिपे होते हैं कीड़े और बैक्टीरिया

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली-शमी का कमाल! ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत शान से पहुंचा Champions Trophy के फाइनल में, अब 9 मार्च को कप पर करना है कब्जा

यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम एंट्री बैन.’ दुकानें भी रहें बंद, साधु-संतों की मांग; BJP विधायक ने दिया समर्थन

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की थी साजिश, रहमान की गिरफ्तारी से अयोध्या में सनसनी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button