Featuredकरियर जॉब

मध्य प्रदेश में निकली लाइब्रेरियन के ढेरों पदों पर भर्ती, जानें पात्रता मानदंड-वेतन

Spread the love

 

भोपाल/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए नौकरी का शानदार अवसर निकाला है। यदि आप लाइब्रेरियन के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

एमपीपीएससी लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के तहत कुल 80 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 26 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों को mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि: 27 फरवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि: 4 मार्च 2025
  • आवेदन सुधार की अंतिम तिथि: 28 मार्च 2025
  • प्रवेश पत्र उपलब्धता तिथि: 23 मई 2025
  • लिखित परीक्षा तिथि: 1 जून 2025

वैकेंसी विवरण

इस भर्ती के माध्यम से 80 लाइब्रेरियन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लिए पदों का वितरण इस प्रकार है:

  • जनरल (General): 21 पद
  • ओबीसी (OBC): 22 पद
  • एससी (SC): 13 पद
  • एसटी (ST): 16 पद
  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 8 पद

योग्यता

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होगी:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, भाषा, कानून आदि में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य हैं।
  • साथ ही यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, एमपी सेट/स्लेट परीक्षा पास की होनी चाहिए।
  • पीएचडी (PhD) डिग्री धारक उम्मीदवारों को नेट/सेट/स्लेट की आवश्यकता नहीं है।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :  कलेक्टर के आदेश के बाद भी कोरबा में बाहरी लोगों का जमावड़ा, केन्द्रीय व राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत के बाद भी होटल, लॉज, रिसार्ट, धर्मशाला व किराए के मकानों में डटे है बाहरी लोग

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के तहत जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपये मासिक वेतन के रूप में मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन?

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
  2. आवेदन लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  3. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  4. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन की प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button