Featuredकोरबा

जिले में भाजपा का लहराया परचम, 52 हजार वोटों से जीतीं संजू देवी राजपूत, 67 में 52 पार्षद भी बीजेपी के , जिले के 5 में से 4 निकाय भी बीजेपी के खाते में

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगरीय निकाय चुनाव में कोरबा के जनप्रिय विधायक और प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की रणनीति का मुकाबला करने में कांग्रेस के नेता ढेर हो गए है।कोरबा नगर निगम महापौर के पद पर बीजेपी की संजू देवी राजपूत ने 52 हजार से अधिक वोटों से जीत गई है और 67 में से 52 वार्ड पार्षद भी बीजेपी के जीत गए है।इस तरह से ये दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है।जिला के 5 में से चार नगरीय निकाय कोरबा,दीपका,छुरी,पाली और बांकीमोगरा में मतदाताओं ने कमल खिला दिया है,वहीं कटघोरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के राज जायसवाल को जीत गए है।

अगर विधायक मान लेते मंत्री की बात तो ….

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की राय यदि मानी गई होती तो आज कटघोरा अध्यक्ष पद भी बीजेपी जीत जाती।दरअसल पार्टी ने नगरीय निकाय का विभिन्न नेताओं को जिम्मा दिया था।जिसमें उद्योगमंत्री लखनलाल देवांगन को सबसे चुनौतीभरा और महत्वपूर्ण कोरबा निगम के साथ साथ छुरी नगर पंचायत का जिम्मा भी दिया गया था।यह उनकी सटीक रणनीति,निरंतर जनसंपर्क,कुशल प्रबंधन का नतीजा है कि दोनों ही जगह ऐतिहासिक जीत बीजेपी को मिली।

मंत्री देवांगन ने कोरबा को बनाया बीजेपी का अभेद्य गढ़

यह नितांत उल्लेखनीय है कि इससे पहले जहां लखन लाल ने स्वयं कोरबा के 3 बार के विधायक एवं कांग्रेस सरकार के कद्दावर मंत्री,दबंग नेतृत्व के तौर पर जाने वाले जय सिंह अग्रवाल को 27 हजार से अधिक मतों से हरा कर रिकॉर्ड जीत हासिल की वहीं लोकसभा चुनाव में जब देवांगन को फिर से कोरबा विधानसभा का दायित्व दिया गया तो बीजेपी की यह बढ़त 51 हजार वोटों को पार कर गई।हालांकि सांसद कांग्रेस की ज्योत्सना महंत बनी।जाहिर है कोरबा को बीजेपी का मजबूत किला बनाने में लखनलाल देवांगन की सबसे अहम भूमिका है।उन्होंने पार्षद से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया है और आज भी वे जमीन से जुड़े एक सुलझे,सहज सरल व्यवहार के घनी नेता के रूप में अपनी पहचान को दृढ़ता से बरकरार रखे हुए है,जिसका निरंतर लाभ पार्टी को मिल रहा है।

कोरबा नगर निगम के बाद जिला में सबसे बड़े निकाय बाकीमोगरा में बीजेपी की सोनी विकास झा,दीपका में बीजेपी के राजेंद्र राजपूत,छुरी में बीजेपी की पद्मिनी प्रीतम देवांगन और पाली में भी बीजेपी के अजय जायसवाल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।कोरबा,छुरी का प्रभार मंत्री लखनलाल देवांगन,दीपका और बाकी मोगरा का प्रभार बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और पाली का प्रभार संयुक्त रूप से सांगठनिक प्रभार में पार्टी ने दिया था ,जहां कामयाबी मिली।

विधायक पटेल की जिद बनी कटघोरा में हार का कारण

वहीं कटघोरा से बीजेपी विधायक प्रेमचंद पटेल को कटघोरा नगर पालिका का प्रभारी बनाया गया था,विधायक यहां से आत्मनारायण पटेल को अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाने जिद पर अड गए और उनकी चली भी किन्तु नतीजा मुंह की खाने वाला आया है।ये जिले का एकमात्र निकाय है जहां से कांग्रेस के राज जायसवाल अध्यक्ष बने और अधिकांश पार्षद भी कांग्रेस के चुने गए।स्थिति यह रही कि बीजेपी का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर आया है।पार्टी के एक नेता ने बताया कि उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने विधायक पटेल को कटघोरा के सामाजिक समीकरण और जमीनी हकीकत से रूबरू कराते समझाइश दी थी कि वहां से मुरली साहू को उम्मीदवार बनने दे किन्तु वे नहीं माने।

अब नतीजे आने के बाद विधायक पटेल ने मंत्री के सामने अपनी गलती को मान अफसोस जताया है। बहरहाल नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों ने उद्योगमंत्री लखनलाल देवांगन पर पार्टी आलाकमान के भरोसे को और भी मजबूत किया है और उनका कद ऊंचा हुआ है इसमें अब कोई दो राय नहीं।

हर वार्ड, हर बूथ में भाजपा की चली लहर

कोरबा नगर निगम में भाजपा ने जीत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया। 52 हज़ार मतों से भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत विजयी हुई। वहीँ 67 में से भाजपा के 52 पार्षद जीतने में सफल रहें। रिजल्ट के बाद ये स्पष्ट हो गया कि इस चुनाव में भाजपा का, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का अंडर करंट था, मंत्री ने जिस सरलता और सहजता के साथ हर वार्ड में प्रचार प्रसार कर ऐसा लहर लै जिसके आगे कांग्रेस दूर दूर तक नहीं टिक सकी।

ऐसी हार की कल्पना भी नहीं थी किसी को

कांग्रेस इस चुनाव में हार तो पहले से मान बैठी थी, लेकिन किसी ने भी उसकी इतनी बड़ी हार की कल्पना तक नहीं की थीं। सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा ने ऐतिहासिक बढ़त बनाना शुरू कर दिया था। पहले चरण में 10 हज़ार मतों से भाजपा आगे थीं. दूसरे चरण में 22 हज़ार वोट से भाजपा ने लीड ली। इस तरह से भाजपा ने ऐतिहासिक 52 हज़ार मतों का विशाल अंतर से जीत हासिल की।

एक साल के विकास कार्य पर जनता ने लगाई मुहर

उद्योग मंत्री श लखन लाल देवांगन के नेतृत्व मे कोरबा शहर में एक साल मे हुए विकास कार्यों पर जनता जनार्दन ने मुहर लगाई है। बीते 10 वर्षों में शहर में निगम के कामकाज से शहर मे आक्रोश था। मंत्री श्री देवांगन ने एक साल में सभी विकास कार्यों को गति दी। 400 करोड़ के कार्य शुरू हुए। यही वजह है की वार्डों में भाजपा की महापौर ओर पार्षद प्रत्याशी को एकतरफा वोट मिले।

कांग्रेस को बार बार नकार रहे मतदाता

बीते तीन चुनाव विधानसभा में, फिर लोकसभा में 50 हज़ार से लीड ओर अब निगम चुनाव में 52 हज़ार से अधिक वोटों से भाजपा की जीत से एकतरफा सन्देश जनता ने दिया हैं कि अब कोरबा शहर में कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया गया है।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button