Featuredदेश

मंदिर के दानपत्र पेटी में मिला 20 का नोट, पुजारी हुआ हैरान, बना चर्चा का विषय

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: कर्नाटक के कलबुर्गी से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के अफजलपुर तालुका के कटादरगी इलाके में भाग्यवती मंदिर में दानपेटी भर गई, जिसके बाद प्रबंधन ने हुंडी में चढ़ाए गए पैसों की गिनती शुरू की।

दानपेटी से 20 रुपये का नोट निकला। मंदिर की दानपेटी में मिले नोट पर प्रार्थना लिखी है- ‘मां, मेरी सास की जल्दी मृत्यु हो जाए।’

भक्त की इच्छा ने सभी को चौंका दिया

आमतौर पर जब किसी मंदिर का दानपात्र खोला जाता है तो उसमें मंदिर की आय या इतनी बड़ी राशि एकत्र होने की घोषणा करना प्रचलित रिवाज है, लेकिन इस मंदिर में एकत्र राशि की जगह 20 रुपये का नोट चर्चा का विषय बन गया है। जब मंदिर का दानपात्र खोला गया और नोटों की गिनती की गई तो उसमें से एक नोट में भाग्यवती देवी से की गई इच्छा ने सभी को चौंका दिया। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पेटी में 60 लाख रुपये नकद मिले

मंदिर की दान पेटी में 60 लाख रूपये नकद, एक किलो चांदी और 200 तोला सोने के आभूषण मिले, लेकिन 20 रुपये के नोट पर जो कुछ लिखा गया था सबका ध्यान सिर्फ उसी पर गया। आम तौर पर लोग देवी देवताओं से अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं लेकिन इस केस में इस अज्ञात महिला ने अपनी सास के मरने की कामना की है।

यह भी पढ़ें: CG NEWS : 11 वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भोलेनाथ को चढ़ाई. लिखा पत्र- दो दिनों तक भक्ति में लीन हूं, किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए, पूरे मंदिर को ग्रामीणों ने घेरा

यह भी पढ़ें :  साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी अदाकारा रश्मिका मंदाना

यह भी पढ़ें: दुनिया का एक ऐसा सीरियल किलर जिसका सिर 150 सालों से रखा है सुरक्षित, लेकिन क्यों..

यह भी पढ़ें: पढ़ाते-पढ़ाते 16 साल की लड़की पर आ गया मौलाना का दिल, फिर एक दिन कर डाला ये कांड

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button