पत्नी ने तीसरी बार बच्ची को दिया जन्म तो हैवान बना पति, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

- Advertisement -

महाराष्ट्र
परभणी/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के परभणी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो इंसानियत को शर्मसार करती है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि उसने तीसरी बार एक बेटी को जन्म दिया.

इस खौफनाक वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है. फिललाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

परभणी शहर के फ्लाईओवर इलाके में रहने वाले कुंडलिक काले और उनकी पत्नी सुरुवती के दो बेटियां थीं. इसके बाद, सुरुवती ने तीसरी बार भी एक बेटी को जन्म दिया, जिससे उसका पति कुंडलिक काफी नाराज हो गया. कुंडलिक ने अपनी पत्नी के ऊपर गुस्से में आकर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी.

आग में जलती पत्नी मदद के लिए बाहर भागी

पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद सुरुवती ने अपनी जान बचाने के लिए घर से भागने की कोशिश की. वह दर्द से कराहती हुई बाहर की ओर दौड़ी, लेकिन उसके शरीर पर जलती हुई आग ने उसे बचने का मौका नहीं दिया. पास के कुछ लोग उसकी मदद के लिए दौड़े और कंबल से उसकी जलती हुई आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सुरुवती बुरी तरह जल चुकी थी और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

https://x.com/Islamuddin61122/status/1872948226787365039?t=67315xqH2lENpeV_tu5zVw&s=19

सुरुवती की बहन ने अपनी बहन के साथ हुई इस क्रूरता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब इस मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है और आरोपी पति कुंडलिक काले को न्याय के दायरे में लाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें :  कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि धन-धान्य योजना पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संवाद का हुआ सीधा प्रसारण

समाज को शर्मसार करने वाली घटना

इस घटना ने न केवल परभणी बल्कि पूरे महाराष्ट्र में लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यह बताता है कि समाज में अब भी कुछ लोग बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव को इतनी गहरी सोच के रूप में जी रहे हैं, कि वे ऐसी अमानवीय हरकतों को भी जायज मानते हैं. इसे एक समाज के तौर पर गंभीरता से सोचने और बदलाव लाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: क्रिसमस मनाने पर दो महिलाओं को पेड़ से बांधा, धर्म बदलने का लगाया आरोप, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: प्राचार्य मनोज चन्द्राकर हत्याकाण्ड का आरोपी 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यह भी पढ़ें: असली पुलिस के हत्थे चढ़ी दो फर्जी महिला पुलिस, अवैध वसूली की मिल रही थी लगातार शिकायतें

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -