छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 10/12/2024 को विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में अमर शहीद श्री वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान अध्यक्ष श्री शिव नारायण सिंह कंवर महासचिव श्री एमपी सिंह तंवर एवं संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका एवं हेरंभ शरण सिंह जी के आतिथ्य में बड़े गौरवशाली ढंग से मनाया गया । प्रारंभिक क्षणों में कार्यक्रम के शुरुआत में संरक्षक मोहन सिंह प्रधान के द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के चित्र पर पहले माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।
तत्पश्चात संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान ने अपने संबोधन में बड़े विस्तार से अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की जीवनी एवं उनके शहादत पर प्रकाश डाला साथ ही महासचिव एमपी सिंह तंवर जी ने भी अपनी बात रखी।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री शिवनारायण जी कंवर के द्वारा अपने उद्बोधन पश्चात कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। उपरोक्त अवसर पर सुनीता सिरका सहित शक्तिपीठ के समस्त पदाधिकारी कोर ग्रुप के सदस्य एवं सामाजिक बन्धुओं के साथ-साथ सर्व समाज के भी पदाधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।
Editor in Chief