
उत्तर प्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जब कार्गो स्कैन के दौरान एक नवजात शिशु का शव एक बॉक्स के अंदर पाया गया. इस घटना के बाद एयरपोर्ट में हडकंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि सुबह कार्गो लगेज की स्कैनिंग के दौरान एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ. इस घटना से एयरपोर्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया. एक कूरियर कंपनी के एजेंट की ओर से इस पार्सल को लाया गया था.
लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला नवजात का शव ( विचलित करनेवाले वीडियो)
https://x.com/Ziarizvilive/status/1863852029912768743?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1863852029912768743%7Ctwgr%5E9db102f82a45fe9e37cdab2f29d9e0dd82e824df%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
घटना की जानकारी मिलते ही CISF के जवान मौके पर पहुंचे और कूरियर एजेंट को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि जानकारी ये भी सामने आई है की वो इस पार्सल के बारें में जानकारी नहीं दे सका. पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और ये पता लगा रही है की ये किसने रखा है. नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Ziarizvilive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें:हेल्थ टिप्स : लकवे का दौरा पड़ने पर जल्द से जल्द करें ये 6 काम, सही हो जाएगी मरीज की हालत…
यह भी पढ़ें:अब कोरबा में लव जिहाद का शिकार हुई हिंदू युवती, गर्भवती होने पर छोड़ा