डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल कोरबा में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल कोरबा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा (Additional SP of Korba) श्रीमती नेहा वर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.एन. सिंह जी, प्राचार्य डॉ. एस. एन. जेम्स, उप-प्राचार्य श्री बी. भाटिया, एडमिन सुबेदार युवराज राठौर, किड्जी कॉआर्डिनेटर श्रीमती रूपसी त्रिपाठी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री सौरभ एम. शर्मा, छात्रा जसदीप कौर एवं सानिया अग्रवाल के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा ने माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और बैज से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया।

उन्होनें कहा कि हम सभी को अनुशासन और नियमों का पालन करना चाहिए, छात्र-छात्राओं को मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए एवं छात्र-छात्राओं का चहुमुखी विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास ही हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए। छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक विकास की प्राथमिकता होनी चाहिए। विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.एन. सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन का आधारभूत आवश्यकता है, खेल से टीम भावना एवं सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता विकसित होती है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन. जेम्स ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसके द्वारा हम शारीरिक व मानसिक विकास करते हैं और अपने जीवन पथ पर अग्रसर रहते हैं । इसके साथ ही उन्होनें कहा कि हमारे स्कूल के दो छात्र-छात्रा ने राष्ट्रीय खेल में अच्छा प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त किये जिसमें वी. सम्भवी कक्षा 5वीं ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक और कुशाल साहू कक्षा चौथी ने किक बाक्सिंग में नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस. एन. जेम्स ने यह बताया कि हमारे स्कूल का खेल शिक्षक श्री के. के. द्विवेदी को छत्तीसगढ़ लेजेन्ड प्रीमियर लीग में क्यू.सी.आई वॉरियर में अति उन्नत खिलाड़ी के रूप में चयनित होकर डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल एवं कोरबा का नाम रोशन किया ।

इस तीन दिवसीय खेल समारोह का स्कूल के खेल शिक्षक श्री के. के. द्विवेदी एवं श्रीमती नीलिमा यादव के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्तर पर 50 मी., 100 मी., 200 मी., हडर्ल रेस, शॉट पुट और स्पून रेस में भाग लेकर प्रतियोगियों ने व्यक्तिगत रूप से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सामूहिक खेलों में कबड्डी, रिले रेस, टग ऑफ वार, वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समापन समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा पीटी. और जुम्बा डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री बी. भाटिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषण की।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -