तेज धमाके की आवाज से दहल उठी दिल्ली, आसमान में उठा धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली के प्रशांत विहार से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पीवीआर के पास जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं मिलो दूर तक आसमान में धुएं का गुब्बारा उठा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

दरअसल, आज सुबह प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स के सामने सुबह करीब 11.48 बजे तेज धमाका हुआ जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को मिली थी। वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड दस्ते को बुलाया गया है और पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। फायर विभाग ने भी चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा।

इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि, घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी। बताया गया कि, मौके से सफेद पाउडर जैसी कुछ चीज मिली है जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, ऐसा ही एक ब्लास्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महीने पहले भी हुआ था, जिससे CRPF स्कूल के पास भयंकर धमाका हुआ था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: किसान की संपत्ति देख बिगड़ गयी बैंक कर्मी की नीयत, फिर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर रच डाली साजिश, आगे जो हुआ हैरान रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं श्रीकांत शिंदे? जिनको महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर दिल्ली में हो रहा महामंथन

यह भी पढ़ें: इंडियन बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा के इन पदों पर होगी भर्ती

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

राशिफल 23 दिसंबर 2024 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल   : आज  23 दिसंबर दिन सोमवार को चंद्रमा कन्या पर संचार कर रहे हैं, जिससे चंद्रमा और गुरु के बीच नवम...

Related News

- Advertisement -