Featuredछत्तीसगढ़

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे 21 लाख रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: ठगी करने वाले अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर व्यक्ति से अश्लील वीडियो मंगाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस अपराध कायम कर जांच में जुट गई है.

दरअसल, शहर के एक व्यक्ति ने साइबर थाना में शिकायत की. एक फेसबुक आईडी से उनके मोबाइल में फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. उन्होंने फेसबुक आईडी वाले से दोस्ती कर ली. दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत चलती रही. इसी दौरान फेसबुक दोस्त ने बातों में फंसाकर उनका अश्लील वीडियो मंगा लिया.

उसके बाद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का धमकी देकर ब्लेकमैलिंग करने लगा. कई किश्तों में उक्त व्यक्ति ने 21 लाख रुपए उसके बताए बैंक खाते में ट्रांसफर भी किए. लेकिन लगातार पैसों की मांग से तंग आकर साइबर थाना में फेसबुक दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले में अब पुलिस फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: ‘शादी का झांसा देकर किया शोषण’, Pushpa 2 के इस स्टार पर लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: पहले से भी ज्यादा मजेदार होगी ‘भागम भाग 2’

यह भी पढ़ें: छात्रा के साथ तीन स्कूल टीचर और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप, चारों आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  शिक्षक ने बच्ची को जबरन फूल देने की कोशिश की तो माना जायेगा यौन उत्पीड़न- सुप्रीम कोर्ट

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button