मुम्बई/स्वराज टुडे: चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर रात 10 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 सीटों पर 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ.
वोटिंग के दौरान बीड विधानसभा क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना हुई. बीड सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह घटना बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर हुई. बताया गया है कि शिंदे को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़े. इसके बाद उनकी मौत हो गई.
चुनाव के दिन बालासाहेब शिंदे मतदान केंद्र का जायजा ले रहे थे. इसके लिए वह बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर रुके थे. इस दौरान उन्हें चक्कर आया और वह गिर पड़े. उन्हें बीड शहर के काकू नाना अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उन्हें छत्रपति संभाजीनगर अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: बच्चे न होने पर महिलाओं को हो सकता है Mental Stress, ऐसे रखें अपना ध्यान
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: नाक पर जमे कील-मुंहासों को दूर करने के लिए घरेलू उपाय – त्वचा को बनाए स्वस्थ
यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान: 24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना, 17 सैनिकों की मौत
Editor in Chief