Featuredकोरबा

कलेक्टर श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में सहकारी समिति पोड़ी में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ, समिति में किसानो का पुष्पमाला भेंटकर किया गया स्वागत, विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी की हुई शुरुआत

*कलेक्टर ने परिसर का निरीक्षण कर धान भंडारण व उठाव व्यवस्था की ली जानकारी

*उपार्जन केंद्रों में संधारित होने वाली पंजियों को अद्यतन रखने हेतु किया निर्देशित

*समितियों में किसानों को धान विक्रय में सहूलियत हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं सुनिश्चित : कलेक्टर

कोरबा/स्वराज टुडे:  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानो से धान खरीदी कार्य का आज से शुभारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में आज विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंद्र पोड़ी में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ। समिति में किसानों का पुष्पमाला भेंटकर स्वागत किया गया एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की पूजा अर्चना कर धान खरीदी की विधिवत शुरुआत की गई।

IMG 20241115 WA0021

ग्राम टुनियाकछार के कृषक श्रीमती माधुरी देवी एवं उनके पति श्री जे पी सिंह द्वारा लगभग 10 क्विंटल धान विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र लाया गया था। कलेक्टर ने कृषक श्रीमती माधुरी देवी को शुभकामनाएं देते हुए समिति प्रबंधक को धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु केंद्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं सभी समितियों में गुणवत्ता युक्त धान खरीदी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समिति में किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए, सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें।

IMG 20241115 WA0018

कलेक्टर ने केंद्र में धान की नमी परीक्षण का जांच करते हुए बारदाना उपलब्धता, धान भंडारण एवं उठाव व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने हमाल पंजी, बारदाना पंजी सहित केंद्र में संधारित किए जाने वाले सभी पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों में सभी पंजियों को अद्यतन रखने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी संस्थान को दिए। साथ ही सभी केंद्रों में नाप तौल मशीन व नमी परीक्षण मशीन का अंशांकन प्रमाण पत्र प्रदर्शित कराने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की सतत निगरानी रखने एवं अवैध धान की बिक्री पर रोक लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें :  NTPC कोरबा द्वारा CSR के तहत प्रायोजित हरषित ठाकुर को बहरीन इंटरनेशनल सीरीज़ II 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया

इस अवसर पर एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा श्री तुला राम भारद्वाज, जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम सिंह कंवर, उप पंजीयक सहकारिता श्रीमती पूर्णिमा सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती जाह्नवी जिलहरे, नोडल कॉपरेटिव बैंक श्री एस. के. जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: सरकण्डा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार, आरोपी के कब्जे से 4 टन अवैध कबाड़ किमती 93000/- रू. सहित एक ट्रक किया गया जप्त

यह भी पढ़ें: ‘देश में 90% मुस्लिम, संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द हटाना चाहिए’, बोले बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल

यह भी पढ़ें: कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button