नई दिल्ली/स्वराज टुडे: जम्मू-कश्मीर में पिछले 36 घंटे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन जगह मुठभेड़ जारी है। कश्मीर के श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में एनकाउंटर हुए। इसमें 4 जवान घायल हो गए हैं जबकि तीन आतंकी को मार गिराया गया है।
इसमें से एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान के उस्मान के तौर पर हुई है। दो और आतंकी छुपे हुए हैं, जिसे लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बम से उड़ा दिया पूरा मकान
श्रीनगर के खानयार में आतंकी एक घर में छुपे हुए थे। सेना ने उस घर को बम से उड़ा दिया। बम ब्लास्ट में एक आतंकी की मौत हो गई। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद कर लिए गए हैं। शुक्रवार की रात में बडगाम में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों पर हमला किया था। ये लोग जल जीवन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। नई सरकार के गठन के बाद आतंकी हमले में तेजी देखी गई है। इसके बाद से सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है कि किसी भी कीमत पर आतंकियों को छोड़ना नहीं है।
घाटी में आतंकियों ने मचाया कोहराम
बता दें कि अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में 5 हमले हुए हैं। 28 अक्टूबर को आतंकियों ने LoC के पास आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी। इसमें 3 आतंकी मारे गए। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया। 24 अक्टूबर को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आतंकियों ने मजदूर पर गोली चला दी। 20 अक्टूबर को गांदरबल के सोनमर्ग में हमले में 7 लोगों की जान चली गई। 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें: प्यार में एक्ट्रेस ने अपना लिया था इस्लाम, लेकिन तलाक के बाद की घर वापसी, अब धूमधाम से मनाई दीपावली
यह भी पढ़ें:पटना में ASI ने गोली मार कर की खुदकुशी, रोते हुए पिता ने बताई ये वजह
यह भी पढ़ें:लूट की झूठी साजिश रचकर 5 लाख की ठगी…नगर सैनिक व पैरालीगल वोलेंटियर समेत 3 गिरफ्तार
Editor in Chief