AC में शॉर्ट सर्किट से सी-मार्ट में लगी आग, अधिवक्ता धनेश सिंह ने कुछ दिन पहले ही की थी ये शिकायत…

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बीती रात लगभग साढ़े 7 बजे कोरबा जिले के टीपी नगर चौक स्थित सी मार्ट में आग लग गई। संचालक ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कई सामान जलकर खाक हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। दुकान संचालक को कितने का नुकसान हुआ है, वह अभी आकलन नहीं हो सका है, लेकिन लाखों के सामान जल गए हैं। दुकान संचालक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि 10 बजे दुकान बंद कर जाने वाले थे। कुछ ग्राहक अंदर में ही सामान निकाल रहे थे। दुकान के कर्मचारी बंद करने की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान एसी में आग लग गई और बिजली से संबंधित कई सामान जलने लगे। पूरा दुकान अंदर से धुआं धुआं हो गया। ग्राहक और कर्मचारी बाहर निकल कर भागे।

इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई, जहां नगर सेवा की दमकल वाहन और CSEB की दमकल वाहन मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।

कुछ दिनों पहले ही अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की थी कि ज्यादातर दुकानों में अग्निशमन यंत्र ही नहीं है । संस्थान अथवा दुकान में आग लगने पर बचाव के लिए दुकानदारों के पास कोई सुविधा नहीं है । उन्हें एक मात्र दमकल की टीम पर ही निर्भर रहना पड़ता है । हालांकि शॉर्ट सर्किट एक प्राकृतिक घटना है लेकिन शॉर्ट सर्किट से किसी तरह की आगजनी ना हो इस बात का ध्यान रखना प्रत्येक दुकानदारों की जिम्मेदारी बनती है । शहर में पूर्व की आगजनी की घटनाओं से दुकानदार अभी तक सबक नहीं लिए हैं ये यकीनन चिंता का विषय है ।

यह भी पढ़ें: पिता पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, शराब के नशे में किया था हमला

यह भी पढ़ें: दो युवकों की रहस्यमय ढंग से मौत, परिजनों ने भी खोया मानसिक संतुलन, क्या तांत्रिक साधना में लीन था परिवार ?

यह भी पढ़ें: अगर अपने किसी करीबी की हुई है अकाल मृत्यु तो हो जाएं सतर्क, आत्माओं को लेकर विज्ञान ने किया ये दावा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा छेत्र- हितानंद

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: राज्य शासन की महती योजना मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

Related News

- Advertisement -