राजस्थान
उदयपुरः/स्वराज टुडे: राजस्थान के उदयपुर में पैंथर का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. लिहाजा अब प्रशासन ने शूटर तैनात कर दिए हैं. जिले के गोगूंदा में आदमखोर पैंथर को शूट करने के लिए 12 शूटर तैनात किए गए हैं. वहीं वन विभाग की 90 लोगों की टीम पैंथर की तलाश के लिए सर्च अभियान में जुटी हुई है.
पैंथर ने जिस जगह पर महिला को अपना शिकार बनाया. वहां वन विभाग ने एक पिंजरा लगा दिया और उसमें मादा पैंथर को रख दिया ताकि मादा पैंथर को देखकर वह पिंजरे में आ सके. प्रशासन ने पिंजरे के पास भी दो शूटरों को तैनात किया हुआ है.
वन विभाग ने तय किया है कि पैंथर को अब पकड़ना नहीं है. बल्कि उसे मारना है. आदमखोर पैंथर अब तक 8 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. बता दें कि लगातार 13 दिन से वन विभाग पैंथर को ढूंढ रही है. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पैंथर को ढूंढने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें आर्मी के जवान भी शामिल हैं, जो कैमरे से रातभर निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार की रात को नाले के पास पैंथर का मूवमेंट भी देखा गया था.
पैंथर के चलते गांव के लोगों में भय का माहौल है. राजस्थान सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि था कि आदमखोर पैंथर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अगर, वह पकड़ में नहीं आता है तो उसको शूट एंड साइट करने के भी आदेश दिए जा सकते हैं. रणथंभौर, जोधपुर और उदयपुर से सभी शूटर्स बुलाए गए हैं. पैंथर के चलते इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.
यह भी पढ़ें: शिरडी वाले साईं बाबा की इनसाइड स्टोरी, आखिर अब क्यों मंदिरों से हटाई जा रहीं उनकी मूर्तियां ?
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई, सैलरी 40 हजार महीना
Editor in Chief