अवैध कबाड़ के विरुद्ध कुसमुंडा पुलिस की कार्यवाही जारी, एक गोदाम समेत दो कबाड़ दुकान सील

- Advertisement -

* सर्वमंगला पुलिस द्वारा लावारिस हालत मे मिले बड़े वाहन के जले हुए फ़िल्टर टीना कबाड़ 2 टन कीमती 40000 रु. एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना कीमती 2000 रु. को धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही

* बरमपुर शराब भट्टी राजू कबाड़ी के पीछे डम्पिग् नाला मे लावारिस हालत मे मिला कबाड़

* लावारिस हालत मे मिले कबाड़ के मालिक एवं आरोपी की पता तलास जारी है

* कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगभग 7 क्विंटल लोहा टीना जप्त जुमला क़ीमत लगभग 20000 रुपए

कोरबा/स्वराज टुडे: पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु.बी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक (भा.पु.से.) द्वारा लावारिस हालत मे मिले कबाड़ के माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमुंडा रूपक शर्मा के नेतृत्व में पु. सहा. के. सर्वमंगला क्षेत्र में लावारिस हालत मे मिले कबाड़ पर 28 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 22.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि बरमपुर शराब भट्टी राजू कबाड़ी के पीछे डम्पिग् नाला मे लावारिस हालत मे काफी मात्रा मे कबाड़ टीना एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना पड़ा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर लावारिस हालत मे पड़े बड़े वाहन के जले हुए फ़िल्टर टीना कबाड़ 2 टन कीमती 40000 रु. एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना कीमती 2000 रु. जुमला किमती 42000 रु. को माल मालिक एवं आरोपी के नही मिलने पर धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी किया जा रहा है।

उधर मुखबिर की सुचना पर वैशाली नगर पहुँच कर सुचना तस्दीकी आरोपी नासीर शेख पिता रखिक शेंख उम्र 26 वर्ष सा० इमली छापर थाना कुसमुण्डा के कबजे लगभग 7 क्विंटल लोहा टीना जप्त जुमला क़ीमत लगभग 20000 जप्त कर इस्तगासा क्र. 05/24 धारा 35 (1) ड. 303, ( 2 ) BNS के तहत कार्यवाही कि गई है तथा जप्त शुदा सामान को घटना स्थल पर ही रख कर ताला बंध किया गया है बाद अनुविभगिय दण्डाधिकारी महोदय कटघोरा को प्रतिवेदित कर कार्य पालक दण्डाधिकारी महोदय दर्री जिला कोरबा द्वारा सील बंध कराया गया है।

इसके अलावा दो कबाड़ दुकान थाना कटघोरा और चौकी सर्वमंगला में स्तिथ को सील कार्यवाही हेतु एसडीएम को लिखा गया पत्र।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, .उप.नि. डी आर ठाकुर, मप्र. आर. 232 किरन
केरकेटटा आर 852 लेखराम धिरहे आरक्षक 486 धीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही ।

यह भी पढ़ें: क्या आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने का था इरादा? रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाने वाला गिरफ्तार, उगले राज

यह भी पढ़ें: कम उम्र में क्यों हो जाती है लोगों की मृत्यु ? गरुड़ पुराण में बताया गया है कारण

यह भी पढ़ें: उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक, मई से अब तक 9 लोगों को उतार चुका मौत के घाट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

शादी के चार साल बाद भी पति ने नहीं बनाए संबंध,...

ग्वालियर/स्वराज टुडे:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने शादी के चार साल बाद अपने पति...

Related News

- Advertisement -