Featuredकोरबा

एनटीपीसी कोरबा ने धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:– एनटीपीसी कोरबा ने आज अपने संयंत्र परिसर में विश्वकर्मा पूजा को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस समारोह की शोभा श्री एस. पी. सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), और श्री सोमनाथ भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) ने पूजा के यजमान के रूप में की।

IMG 20240917 WA0073

इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें श्री अरनब मैत्रा, महाप्रबंधक (ऑपरेशंस & मेंटेनेंस), अन्य प्रमुख कर्मचारियों के साथ शामिल थे। इस समारोह में मैत्री महिला समिति (एमएमएस) की उपाध्यक्ष, श्रीमती कस्तूरी मैत्रा और एमएमएस के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

IMG 20240917 WA0067

विश्वकर्मा पूजा पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न की गई और इसके बाद संयंत्र कैन्टीन में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और संयंत्र से जुड़े अन्य व्यक्तियों को समारोह में आमंत्रित किया गया और सामुदायिक भोजन का आनंद लेने के लिए बुलाया गया।

IMG 20240917 WA0072 IMG 20240917 WA0070

यह वार्षिक कार्यक्रम एनटीपीसी कोरबा की सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित करने और विश्वकर्मा पूजा की परंपरा को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो भगवान विश्वकर्मा, दिव्य वास्तुकार और शिल्पकार, की पूजा का प्रतीक है।

IMG 20240917 WA0069 IMG 20240917 WA0068

इस अवसर पर कर्मचारियों, यूनियनों और संघों, मैत्री महिला समिति, टाउनशिप स्कूलों के प्रधानाचार्य, एजेंसी कार्यकर्ता, ठेकेदार और श्रमिक भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  एकलव्य आवासीय विद्यालय: कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु मंगाये गये ऑनलाईन आवेदन...

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button