कॉलेज की करीब 70 छात्राओं को भेजे पोर्न वीडियो, फिर धमकी देकर की ब्लैकमेलिंग, ABVP ने किया प्रदर्शन

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
जबलपुर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शासकीय गर्ल्स कॉलेज से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गिरोह के सदस्यों ने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को उनके मोबाइल पर पोर्न वीडियो भेजे और उन्हें ब्लैकमेल कर फंसाया और पैसे भी ऐठ लिए। मामला सामने आने के बाद अब साइबर सेल एक्टिव हो गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर ABVP ने इस मामले को लेकर कॉलेज पहुंचकर प्रदर्शन किया।

ABVP ने किया मामले का खुलासा

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के मानकुंवर बाई गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग की घटना का खुलासा हुआ है, घटनाक्रम कई दिनों से चल रहा था लेकिन डर के कारण ये अब तक बाहर नहीं आया था। मगर आज जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और प्रदर्शन किया तो इसका खुलासा हुआ जिसके बाद प्रिंसिपल ने मदन महल थाना पुलिस को सूचना दी।

जिन छात्राओं के साथ ये घटना हुई उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर कुछ दिनों से कुछ लोग पोर्न वीडियो भेजकर उन्हें परेशान कर रहे थे। ये लोग पुलिसकर्मी बनकर बात करते और फिर उस वीडियो से छात्राओं का संबंध जोड़कर ब्लैकमेलिंग करते।

70 छात्राओं को भेजे न्यूड वीडियो, 53 ने रुपये भेज दिए

गिरोह के लोगों ने कॉलेज की करीब 70 छात्राओं को पोर्न और न्यूड वीडियो भेजी। इसमें से 53 छात्राओं ने डर के चलते आरोपियों को उनके द्वारा मांगी गई रकम भेज भी दी। अब जबलपुर की साइबर सेल पुलिस एक्शन में आई है। पुलिस तकनीकी आधार पर उन नंबरों का सोर्स पता कर रही है जहाँ से पोर्न वीडियो भेजे जा रहे थे।

यह भी पढ़ें :  बेकाबू होकर 30 फीट गहरे खाई में गिरी कार, जिंदा जल गए दो युवक

अगर आपको कोई ब्लैकमेल कर रहा है, तो आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं

टेक्नोलॉजी में आज दुनिया नई-नई ऊंचाइयों को छू रही है, तो दूसरी ओर इसी टेक्नोलॉजी ने साइबर क्राइम को भी बढ़ावा दिया है। अगर पिछली घटनाओं पर नजर डालें तो यह बात स्पष्ट हो जाता है कि अच्छे खासे पढ़े-लिखे लोग भी सायबर ठगी या ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए हैं। नीचे दिए बातों का ध्यान रखते हुए आप न केवल स्वयं बल्कि अपने बेटे बेटियों को भी ब्लैकमेलिंग का शिकार होने से बचा सकते हैं।

● ब्लैकमेलर की धमकी से डर कर बिल्कुल चुप ना बैठे।

● ब्लैकमेलर से न उलझें और न ही फिरौती दें।

● ब्लैकमेल से जुड़ी सभी बातों और सबूतों का दस्तावेज़ीकरण करें।

● अपने ईमेल प्रदाता या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से संपर्क करके अपने खातों को सुरक्षित करें।

● शर्मिंदगी, बदनामी अथवा अन्य किसी प्रकार की धमकी से परे तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस द्वारा आपकी पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

● नज़दीकी पुलिस स्टेशन में सबूत के साथ FIR करें।

● X (पूर्व में ट्विटर) @Cyberdost के हैंडल पर जाकर मैसेज में पूरी जानकारी दें।

1930 नंबर डायल करके भी आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

● अपने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी अथवा अपनी तस्वीरें शेयर ना करें।

● सोशल मीडिया के जरिए अनजान लोगों से ज्यादा घुलने मिलने की कोशिश ना करें।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर पुलिस नक्सली में फिर मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर, दो जवान गंभीर

यह भी पढ़ें: IRCTC: रेलवे देता है 20 से 40 रुपये में AC और Non AC Room सर्विस; जानें बुकिंग करने का सही तरीका

यह भी पढ़ें :  भूतनाथ के बाद फिर नया दांव: विवेक शर्मा की तीन अनोखी फिल्मों का ऐलान; पैरानॉर्मल से ब्लैक ह्यूमर तक: विवेक शर्मा के सिनेमाई विज़न की नई उड़ान

यह भी पढ़ें: सुकन्या को भूल जाओ… ये 2 योजनाएं दे रही हैं बेटियों को डबल पैसा, बस अकाउंट खुलवा लेने से सरकार डालती है पैसा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -