छत्तीसगढ़
जांजगीर-चाम्पा/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.08.2024 की रात्रि में एक ही परिवार के 4 सदस्यों जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली। इनमें पंचराम पिता स्वर्गीय कपिल यादव उम्र 65 वर्ष, श्रीमती दिनेश नंदनी यादव पति पंचराम यादव 55 वर्ष, सूरज यादव पिता पंचराम यादव 27 वर्ष और नीरज यादव पिता पंचराम यादव 32 वर्ष के नाम शामिल हैं ।
सभी मृतक वार्ड नंबर 10 बोधा तालाब के पास शारदा चौक थाना सिटी कोतवाली जांजगीर के रहने वाले थे। उन्हें जहर सेवन के बाद दिनांक 30.08.2024 को ही जिला अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती किया गया था। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए CIMS अस्पताल बिलासपुर रिफर कर दिया गया था।
सिम्स अस्पताल में नीरज यादव उम्र 32 वर्ष की दिनांक 31.8.2024 को इलाज के दौरान मौत हो गई । शेष तीनों को RB अस्पताल रिंग रोड नम्बर -2 महाराणा प्रताप चौक में भर्ती किया गया था, जहां 31.08.2024 की रात उनकी भी मौत गई ।
बहरहाल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है कि आखिर किन वजहों से परिवार के चारों सदस्यों ने एक साथ आत्मघाती कदम उठा लिया। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
यह भी पढ़ें: भारत के लोग ज्यादातर थाईलैंड ही घूमने क्यों जाते हैं ? जानिए क्या है असली वजह…
यह भी पढ़ें: दूध पिलाते-पिलाते मां ने घोंटा 6 दिन की मासूम का गला, छत पर फेंका शव, वजह जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस में मुस्लिम यात्रियों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा
Editor in Chief