कोलकाता की ‘निर्भया’ के लिए हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, डॉक्टरों की जमकर पिटाई

- Advertisement -
Spread the love

कोलकाता/स्वराज टुडे: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला देश में तूल पकड़ चुका है. इसकी जांच CBI के हवाले कर दी गई है. इसके बाद भी देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं.

कोलकाता की हर सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग अपने-अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं और अपनी मांग रख रहे हैं. इस बीच कई स्थानों पर आंदोलन उग्र हो रहा है. बुधवार रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन में शामिल लोग मेडिकल कॉलेज में दाखिल हो गए और जमकर तोड़फोड़ की. बेकाबू हालातों को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.

बुधवार रात भी बंगाल में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे थे. इसी बीच आरजी कर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग घुस गए. उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. डॉक्टरों को पीटा भी गया और इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ हुई. बेकाबू होते हालात के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.

कुछ लोग हुए घायल

मेडिकल कॉलेज में हालात बेकाबू होने पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इमरजेंसी वार्ड के सामने पुलिस पिकेट लगा दी गई है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने हालात को बेहद असमान्य बताया है. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां भी पलट दी है. लाठीचार्ज में दो महिलाएं घायल हुई हैं. पुलिस के इस एक्शन के बाद भीड़ और उग्र हो गई है. हालांकि, पुलिस ने इस पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है.

पुलिस आयुक्त ने मीडिया को निशाने पर लिया

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है. वह गलत मीडिया अभियान के कारण हुआ है. कोलकाता पुलिस ने इस मामले में सब कुछ किया है. हमने परिवार को संतुष्ट करने की कोशिश की है, लेकिन अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. दुर्भावनापूर्ण मीडिया अभियान के कारण कोलकाता पुलिस ने लोगों का विश्वास खो दिया है.

CBI के जाने के बाद हिंसा

हिंसा उस समय हुई जब मेडिकल कॉलेज से CBI की टीम जा चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि भीड़ के तोड़फोड़ से सबूतों पर भी असर पड़ा है. हालांकि, इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. अभी भी अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के साथ ही पूरे शहर में प्रदर्शन जारी है.

खबर लिखे जाने तक अस्पताल के बाहर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बताया जा रहा है। पुलिस से उपद्रवियों की झड़प की भी खबर सामने आ रही है। वहीं हर स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ RSS-BJP की बैठक, बना ये प्लान

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज, जानें कौन बना अटल बिहारी वाजपेयी तो कौन बना संजय गांधी

यह भी पढ़ें: अब इस नंबर को डायल करते ही शुरू होगी BSNL SIM, जानें ये आसान तरीका

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -