छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव का जायजा लिया। साथ ही निगम के अधिकारियों को तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जगह जगह पर जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। सूचना मिलने पर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का पार्षद नरेंद्र देवांगन ने दौरा किया।
वार्ड के नर्सरी मोहल्ला मे जल जमाव हो गया था। मौके पर तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर जेसीबी की व्यवस्था की गई।साथ ही उन्होंने निगम के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि आगामी दिनों में जल भराव की स्थिति न बने।
Editor in Chief