अमेरिका में हुए सड़क हादसे में दो भारतीय युवकों की दर्दनाक मौत, रिश्ते में थे दोनों चचेरे भाई, ढाई साल पहले पढ़ाई करने गए थे कनाडा

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: हरियाणा के दो भाइयों की कनाडा में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यमुनानगर के ब्लॉक रादौर के गांव हड़तान के दो चचरे भाई लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पढ़ाई करने गए थे। दोनों की अमेरिका में हुई ट्रक दुर्घटना में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत की सूचना से पूरे गांव व क्षेत्र में मातम छा गया।

गांव हड़तान निवासी व पंचायती विभाग में जेई के पद पर कार्यरत तरसेम कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई रोहित उर्फ लवी पाल (23) लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पढ़ाई करने गया था। वहीं उसका भतीजा प्रिंस कुमार (23) लगभग दो वर्ष पहले इसी शहर में पढ़ाई करने गया था। दोनों पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट पर ट्रक चलाने का कार्य कर रहे थे।

कनाडा से ट्रक लेकर अमेरिका गए थे

दोनों कनाडा से ट्रक लेकर अमेरिका गए थे। इस दौरान जब वह अमेरिका से वापस कनाडा लौट रहे थे तो अमेरिका के टुलसा शहर के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनका ट्रक टकरा गया। टक्कर के बाद उनके ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई। दोनों ही ट्रक के अंदर फंस गए। इस कारण प्रिंस व रोहित जिंदा जल गए।

रोहित के माता-पिता बेटे से मिलने गए थे कनाडा

अमेरिका के समय अनुसार सात जुलाई को दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर ट्रक दुर्घटना हुई। मृतक रोहित के पिता अजमेर सिंह व माता जसविंदर गत 23 जुलाई को दोनों से मिलने कनाडा गए थे। जो इस समय कनाडा में है। गांव के लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि मृतक युवकों के शवों को भारत लाया जाए व प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जाए।

यह भी पढ़ें: थूक से मसाज करने वाले नाई के सैलून पर चला बुलडोजर, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: ब्लैकहेड्स से हैं परेशान..तो एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगी बड़ी राहत

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार में निकली 2000 वेकैंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 17 अगस्त

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -