छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा शहर के जानेमाने चिकित्सक, समाजसेवी और बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ जयपाल सिंह का बीती रात कोरबा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे ।
लगभग तीन माह पूर्व ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह का भी हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था। सिंह दंपति अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल 20 जुलाई को 11:00 बजे पोड़ीवहार स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा । जैसे ही यह दुःखद खबर आम हुई, शहरवासियों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। शहर के गणमान्य नागरिक शोक संतप्त परिवार को संवेदना प्रकट करने उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं ।
Editor in Chief