Featuredकोरबा

पीडब्लूडी स्कूल रामपुर में धूमधाम से मनाया गया विश्व सर्प दिवस

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी अवसर में पी डब्लू डी रामपुर कोरबा स्कूल में आर सी आर एस रेप्टाइल केयर रेस्क्यू सोसाइटी के अध्यक्ष अविनाश यादव व उनके टीम द्वारा सर्प से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया गया और सर्प दंश होने पर क्या किया जाना चाहिए इसकी जानकारी प्रदान की गई ,साथ ही बच्चो और स्कूलों के शिक्षकों को जानकारी प्रदान की गई कि झाड़ फूंक, बैगा या किसी भी अंधविश्वास के चक्कर मे भी न जाए और सर्प दंश की स्थिति पर तत्काल अपने नजदीकी जिला अस्पताल में जाने की जानकारी दी गई।

Compress 20240716 222701 1015

पी डब्लू डी रामपुर स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक गणों का विशेष योगदान रहा । इस कार्यक्रम में आर सी आर एस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव और सदस्य प्रमोद यादव , अतुल सोनी , उमेश यादव , लोकेश राज चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

यह भी पढ़ें :  एटीएम के शटर बॉक्स में प‌ट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button