Featuredकोरबा

जनता का 500 करोड़ खा गए महापौर– हितानंद, नेता प्रतिपक्ष

महापौर की नाकामी से जनता पानी के लिए परेशान

कोरबा/स्वराज टुडे: नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल से कोरबा क्षेत्र में जल व्यवस्था को लेकर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में सड़क, बिजली, एवं पानी यह तीन मूल भूत सुविधा अत्यंत आवश्यक है। जिनके बिना जीवन संभव नहीं दिखता। इसमें से पानी की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 500 करोड रुपए नगर निगम कोरबा को आवंटित किया। लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि पूरे नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड के किसी भी घर में 10- 15 मिनट से ज्यादा पानी नहीं आता। लगता है जनता का 500 करोड रुपए महापौर अपने आकाओं के साथ मिलकर खा गए। अधिकारियों कर्मचारियों से पूछने पर पता चलता है कि पानी की टंकी को भरने का काम ही व्यवस्थित नहीं है। किसी भी दिन पानी की टंकी पूरी भर नहीं पाती है।

नगर निगम का जल वितरण विभाग ऐसी कौन सी व्यवस्था करके रखा है कि पानी की टंकियां तक पूरी नहीं भर पाती, जिससे जल वितरण किया जा सके। लोग परेशान हैं। आलम यह है कि नगर निगम को अपने सभी टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति अनेकों मोहल्ले में करनी पड़ रही है। जिससे आए दिन बस्तियों में झगड़े का माहौल बना रहता है।

IMG 20240618 WA0033

इन समस्याओं से जनता को परेशान होता देख नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने महापौर को पत्र लिखा एवं आंदोलन की चेतावनी दी, कि यदि 15 दिवस के अंदर महापौर ने जल वितरण व्यवस्था ठीक नहीं कराई, तो अन्य पार्षदों के साथ बृहद धरना प्रदर्शन होगा।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button