* शिकायतकर्ता ने कहा राजीव श्रीवास कभी सहायक अभियोजन अधिकारी रहे ही नहीं – विश्वजीत देवनाथ
* अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास ने प्रस्तुत किए सहायक अभियोजन नियुक्ति और सेवा संबंधित समग्र दस्तावेज़
कोरबा/स्वराज टुडे: कटघोरा के दो अधिवक्ताओं में एक अजीब सी खींच – तान देखी जा रही है जहां एक ओर कटघोरा कोर्ट में वर्तमान सहायक अभिभाषक विश्वजीत देवनाथ ने कोरबा पुलिस अधीक्षक से राजीव कुमार श्रीवास के विरुद्ध पूर्व में फर्जी सहायक अभियोजन अधिकारी होने तथा गेस्ट हाउस में लाभ लेने व स्वर्गीय पास्टर पाटले का उल्लेख कर शिकायत की है
सहायक अभिभाषक के द्वारा किये गए शिकायत के विषय में जानकारी चाही गई तब अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास ने अपने नियुक्ति और सेवा संबंधित सभी दस्तावेजों को सामने रख दिया और उन्होंने यह बताया कि उनके विरूद्ध कुछ लोगों के द्वारा उनको बदनाम कर उनकी छवि को धूमिल करने की मनसा से ऐसी शिकायत की गई है, जिसके जवाब स्वरूप सभी दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा और नगर पुलिस निरीक्षक कटघोरा को गलत जानकारी और गुमराह कर शिकायत करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता सहायक अभिभाषक श्री देवनाथ ने खुद ही न्यायालय और विधि विधाई विभाग को कटघोरा थाने में अपने ऊपर हुए FIR No 229/2021-22 की सूचना नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: पत्रकार पर असामाजिक तत्वों ने किया जान लेवा हमला, पत्रकार को सच का आइना दिखाना पड़ा महंगा
यह भी पढ़ें: BJP सरकार ने पूरा किया पहला वादा, खुले जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार, जानिए किसने बंद कराए थे गेट
यह भी पढ़ें: घर जाकर पानी मांग रहे थे आतंकी..मिली मौत, सुरिंदर ने कर दिया सतर्क वरना कठुआ में मच जाता कत्लेआम
Editor in Chief