Featuredकोरबा

राजा धर्मेंद्र सिंह ने की कोरबा लोक सभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय जी से मुलाकात, राजनीतिक विषयो पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  सक्ती राज परिवार के राजा धर्मेंद्र सिंह वर्तमान कोरबा भाजपा लोक सभा प्रत्याशी सुश्री शरोज पाण्डेय जी के निवास पर उनसे मिलने पहुचे l जहा राजा धर्मेन्द्र सिंह जी ने गुलदस्ता भेट कर भाजपा लोक सभा प्रत्याशी बनने पर सुश्री सरोज पाण्डेय जी को बधाई एवं शुभकामनाये दी l चुनाव के विषय पर और राजनितिक विषयो पे चर्चाये हुई ।

IMG 20240408 WA0000 IMG 20240408 WA0002

इस बार फिर हम मोदी सरकार बनायेगे मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनायेगे अब की बार 400 के पार सीट लाएंगे । मोदी जी की गारंटी को घर घर तक पहुचायेंगे जिस प्रकार मोदी जी की गारंटी से लोगो मे काफ़ी उत्शाह का माहौल है चाहे वह महतारी वंदन योजना हो, चाहे वह किसानो की 3100 प्रति क्विंटल धान खरदी की बात चाहे वह आवास की बात हो जो कहा वो कर के दिखाया है । इससे लोगो मे उत्साह का माहौल है। हम सब मिल कर काम करेंगे । हम कोरबा लोक सभा की सीट जीतेंगे l

हम छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट जीत कर दिखाएंगे हम सब मिलकर एक बार फिर मोदी सरकार बनायेगे इस अवसर पर राजा धर्मेंद्र सिंह के समर्थक पुरुषोत्तम चंद्रा,सुरेश जायसवाल, चंदराम बरेठ , द्वारिका कौशिक उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें :  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय पाली महोत्सव का होगा आयोजन, कार्यक्रम में प्रस्तुति देने हेतु जिले के कलाकारों से किए गए आवेदन आमंत्रित

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button