छत्तीसगढ़
सुकमा/स्वराज टुडे: दोपहर के करीब 3:00 बजे के आसपास का वक्त था, इसी बीच में एक डिलीवरी बॉय आता है और घर के बाहर लगी घंटी बजाता है. घंटी बजते ही महिला बाहर निकलती है तो वह पार्सल देकर सिग्नेचर कराता है.
उसके बाद जैसे ही जाने के लिए चलता है, तभी कहता है कि मैडम साहब घर पर हैं या बाहर. महिला जवाब देती है कि साहब तो ड्यूटी पर गए हैं. तभी वह प्यास लगने की बात कहते हुए एक गिलास पानी मांगता है तो महिला उसको घर के अंदर बुला लेती है.
डिलीवरी बॉय अंदर जाता है और जब तक उसका मन करता है, वह घर के अंदर रहता है. यह पहली बार नहीं था, बल्कि लगातार कई सालों से ऐसे ही चला आ रहा था
अचानक सोशल मीडिया में आती है महिला के कत्ल की खबर
एक दिन सोशल मीडिया पर एक खबर आती है कि एक पुलिस वाले की बीवी का कत्ल हो गया. पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए जी-जान लगा दी. अब जाकर उस कातिल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार करने के बाद वो कातिल बार-बार एक ही बात कह रहा था कि मैं पकड़ा कैसे गया, बस मुझे यह बता दो? जबकि पुलिस उससे कहती है कि पहले यह बताओ कि कत्ल कैसे और क्यों किया?
घर भर में फैला हुआ था खून
मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का है. यहां पर शिशुपाल नाम का एक पुलिसवाला 6 मार्च 2024 को अपनी पत्नी को लगातार फोन कर रहा था, लेकिन वह नहीं उठा रही थी. कई बार फोन करने के बाद भी जब उसको कोई जवाब नहीं मिला तो वह परेशान हो गया. उसने पड़ोसी को फोन करके अपनी बीवी से बात कराने को कहा. पड़ोसी ने जब जाकर देखा तो घर के बाहर ताला लगा हुआ था. वह घर के अंदर झांककर देखा है तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. दरअसल, घर के आंगन में जगह-जगह खून फैला हुआ था. पड़ोसी ने तुरंत पुलिसवाले को फोन किया और कहा कि भाई साहब घर में कुछ न कुछ गड़बड़ है. आनन-फानन में पति ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी पुलिस
घर के बाहर का ताला लगा हुआ था तो पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई. ताले को तोड़कर पुलिस अंदर गई. घर में एक महिला अर्धनग्न अवस्था में थी और पूरे घर के अंदर खून फैला हुआ था. ऐसा लग रहा था कि किसी धारदार हथियार से उस महिला पर कई बार ताबड़तोड़ वार किए गए हैं, जिसकी वजह से उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि महिला को पहले धक्का दिया गया, जिससे उसके सिर पर चोट लगी और उसके बाद लगातार किसी धारदार हथियार से वार किया गया.
UP के भदोही जिले से आरोपी को किया गिरफ्तार
अब पुलिस के सामने सवाल था कि हत्या क्यों की और किसने की? पुलिस उसके पति की CDR निकलवाती है. साथ ही महिला के मोबाइल का भी CDR निकलवाती है. मामले की जांच-पड़ताल में धीरे-धीरे करके दिन बीतने लगे. 5 मार्च 2024 को यह घटना होती है और 6 तारीख को इसका पता चलता है, लेकिन कातिल पुलिस के हाथ नहीं लगता. आसपास के CCTV कैमरे, महिला के मोबाइल की CDR सभी की जांच की जाती है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगती. लगभग 10 दिन के बाद 15 मार्च 2024 को पुलिस उत्तर प्रदेश के भदोई जिले से एक युवक को पकड़ती है. इसका नाम जय सिंह उर्फ राहुल था. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ करती है.
मुंबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करता था आरोपी
पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताना शुरू किया कि करीब चार साल पहले जब टिकटॉक हुआ करता था तो जोली नाम की महिला अपना वीडियो बनाकर उस पर अपलोड करती थी. राहुल भी अपना वीडियो बनाया करता था. उस समय वह मुंबई में रहकर इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करता था. इसकी भी शादी हो चुकी थी. दोनों एक-दूसरे के वीडियो मर्ज करते थे और इससे इन दोनों की दोस्ती हो जाती है. महिला उससे मिलने की बात कहती है तो वह मुंबई से सीधा रायपुर पहुंच जाता है. महिला का पति पुलिस में था तो वह पुलिस कॉलोनी में रहती थी, इसलिए उसे डर था कि अगर राहलु को यहां पर आते कोई देख लेगा तो उसके पति को बात पता चल सकती है. ऐसे में वह राहुल को डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म पहनकर आने को कहती है.
शादी का दबाव बना रही थी महिला
राहुल अब डिलीवरी बॉय बनकर आता है और उसके बाद दोनों घर पर ही एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं. चार साल से लगातार ऐसे ही चल रहा था और आसपास के किसी भी व्यक्ति को इसका कोई शक नहीं था. राहुल 5 मार्च 2024 को मुंबई के एयरपोर्ट से जहाज पकड़कर शाम 6:30 बजे रायपुर पहुंचता है. रायपुर आने के बाद इस महिला के पास जाता है और अचानक बुलाने का कारण पूछता है तो वह उससे शादी करने की बात कहती है. यही नहीं जोली उसको धमकाती है कि अगर वह शादी के लिए मना करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस में कई सालों से यौन शोषण का मामला दर्ज कराएगी, इसके बाद राहुल काफी परेशान हो जाता है.
महिला को धक्का दिया, फिर कैंची से किए कई वार
जोली उससे पहले भी यह बात कह चुकी थी और उसको शक था कि इस बार भी उसने इसलिए बुलाया है तो वह इस बार पूरी तैयारी के साथ आया था. उसने अपना मोबाइल बंद किया हुआ था. घर में एंट्री करने से पहले खुद को ऊपर से नीचे तक ढका हुआ था, ताकि कोई पहचान भी न सके. उसने इसके बाद महिला को धक्का दिया और पास में पड़ी हुई कैची से बहुत बार उस पर वार किए. वह लगभग 6:30 बजे घर में प्रवेश करता है और 9:00 बजे घर से निकलता है. उसे वापस मुंबई जाना था, लेकिन लेट होने के कारण उसकी फ्लाइट छूट जाती है. वह सीधा स्टेशन पहुंचता है और वहां से ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश में अपने गांव पहुंच जाता है.
आरोपी राहुल तक कैसे पहुंच पाई पुलिस ?
उसने पुलिस को सारी घटना बता दी तो अब पुलिस की बारी थी कि राहुल को बताया जाए कि उसको कैसे पकड़ा? पुलिसवालों ने कहा कि तुमने सबकुछ बड़े शातिर तरीके से किया और तुमको पकड़ना आसान नहीं था, लेकिन तुम घर से निकलने से पहले अपना हवाई जहाज का टिकट वहां पर ही भूल गए थे. कई दिनों तक हमारी नजर भी उस पर नहीं गई, लेकिन बाद में वह हमारे हाथ लगा तो हमने हवाई अड्डे का CCTV कैमरा खंगाला, साथ ही मुंबई से जानकारी जुटाई. वहां से पता चला कि तुम अपने गांव गए हो, इसके बाद टीम ने तुमको तुम्हारे गांव से उठा लिया.
इस वारदात से यह बात पुनः स्पष्ट हो जाती है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कहीं ना कहीं सुराग छोड़ ही देता है.
Editor in Chief