Featuredकरियर जॉब

ITI पास के लिए नौकरी पाने का शानदार अवसर, 88000 पाएं यहां मंथली सैलरी

आईआरईएल लिमिटेड में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. इसके लिए आईआरईएल ने ट्रेड्समैन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.

जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आईआरईएल भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 67 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार को फिटर/इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई/एनएसी उत्तीर्ण होना चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवार 15 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

आईआरईएल भर्ती के लिए इन आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष और विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष (एससी/एसटी दिव्यांगों के लिए 15 वर्ष और ओबीसी दिव्यांगों के लिए 13 वर्ष) और पूर्व-एस के लिए सरकार के अनुसार छूट दी गई है.

आईआरईएल में चयन होने पर मिलेगी सैलरी

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 22000 रुपये से 88000 रुपये के बीच मासिक भुगतान किया जाएगा.

आईआरईएल में कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

यह भी पढ़ें :  जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 8 दिसंबर से प्रारंभ

भुगतान करना होगा आवेदन शुल्क

आईआरईएल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई (यदि लागू हो) के माध्यम से किया जाएगा.

आईआरईएल में ऐसे मिलेगी सैलरी

आईआरईएल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button