![](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2024/03/Compress_20240305_152556_6037-scaled.jpg)
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में स्कूली छात्रों के पौष्टिक खुराक बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नई पहल की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में न्योता भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत कोई भी व्यक्ति संगठन समाज अपने जन्मदिन विवाह वर्षगांठ या किसी खास उत्सव को विद्यालयीन बच्चों के साथ मिलकर बना सकते हैं।
इसी तारतम्य में बच्चों को दिए जा रहे खाने के पोषक मूल्यो में वृद्धि करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपका में न्यौता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को अभिभावक समाज एवं विद्यालयीन शिक्षकों के द्वारा मूर्त रूप दिया गया। विद्यालय के कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी मीरा के अभिभावक श्री एन के सिंह द्वारा बच्चों को केला एवं संतरा ,श्रीमती श्री देवी नायर,एवं श्री राजेंद्र राजपूत जी द्वारा बिस्किट, विद्यालयीन शिक्षकों के द्वारा मिष्ठान एवं स्वसहायता समूह के द्वारा छोले पुड़ी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में नोडल प्रभारी प्राचार्या दीपका श्रीमती आशा लता कौशिक ,सीएसी दीपका श्री भवदीप दुबे ,मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा टुटेजा ,श्रीमती कुसुम गौतम ,प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री अजय पटेल, अभिभावक श्री एन के सिंह ,श्रीमती किरण सिंह राजपूत, श्रीमती श्री देवी नायर, श्री विनय कुमार एवं समस्त विद्यालयीन शिक्षक उपस्थित रहे।
![](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2024/12/deepak-sahu.webp)
Editor in Chief