Featuredछत्तीसगढ़

घोर नक्सली क्षेत्र के बच्चे और युवा पहली बार पहुंचे रायपुर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ किया लंच

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के बच्चे पहली बार रायपुर पहुंचे हैं। यहां इन बच्चों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात की। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम शर्मा ने इन बच्चों के साथ भोजन भी किया।

सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों के रहने वाले ये ग्रामीण पहली बार राजधानी रायपुर आए हैं। उन्होंने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही देखी तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। देश में हो रहे विकास की झलक दिखाने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को रायपुर भ्रमण कराया जाएगा।

युवाओं को माल, एग्रीकल्चर कॉलेज, आंबेडकर अस्पताल आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इन्हें स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। नक्सली कमांडर हिडमा के गांव के 34 युवाओं से गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में मुलाकात कर उनके साथ में भोजन किया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली कमांडर हिडमा के गांव पूवर्ती समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकलगुड़ा सहित अन्य गांवों के आदिवासियों के रायपुर भ्रमण का कार्यक्रम तय किया है।

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेजी से चल रहा है। टेकलगुड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद जवान चार किमी और आगे बढ़कर मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में कब्जा कर लिया। वहां नया कैंप खोला गया, जिसका नाम टैक्टिकल हैड क्वार्टर रखा गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीण पहली बार राजधानी रायपुर आए है। उन्होंने मेरे और बड़े अधिकारियों साथ बैठ कर नाश्ता भी किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह सब उनके लिए एक सपना जैसा है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button