रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के वरिष्ठ सदस्य रोटे मंजीत सिंह हूरा को रोटरी इंटरनेशनल में 50 साल पूरे करने पर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा द्वारा दिया गया स्मृति चिन्ह

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विगत दिनों रोटरी इंटरनेशनल 3261 की कॉन्फ्रेंस *आनंदम* झारसुगुड़ा होटल मेफेयर में संपन्न हुआ।
दिनांक 24 25 फरवरी को हुए कॉन्फ्रेंस में अनेक वक्ता शामिल हुए। इस कांफ्रेंस में पूर्व रोटरी गवर्नर राज्यसभा सांसद रोटे विवेक तनखा ने भी शिरकत की। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के 13 सदस्यीय टीम ने भी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

IMG 20240225 WA0035

क्लब के अध्यक्ष रोटे साकेत बुधिया ने बताया हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य और रोटे मजीत सिंह हुरा का आज रोटरी इंटरनेशनल में 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इस उपलक्ष में उन्होंने क्लब के द्वारा रोटे विवेक तंनखा के कर कमलो से स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदान किया रोटरी क्लब कोरबा के अध्यक्ष साकेत बुधिया के साथ अन्य सदस्य रोटे संजय अग्रवाल, रोटे मनीष अग्रवाल,रोटे पारस जैन ,रोटे संजय बुधिया,रोटे डॉक्टर बी बी बोड़े,रोटे विक्रम अग्रवाल,रोटे किशोर अग्रवाल,रोटे प्रशांत मुरारका,रोटे धर्मेंद्र जैन,रोटे मुकेश जैन, रोटे सतनाम सिंह, उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  अजनबी को लिफ्ट दी..चिकन खिलाया..शराब पिलाई, फिर कार में जिंदा जलाया, लातूर में हिला देने वाली घटना

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -