नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वाले फरार

- Advertisement -

बिहार
वैशाली/स्वराज टुडे: बिहार के वैशाली अंतर्गत महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव में एक घर से संदिग्ध स्थिति में महिला का शव मिला है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना महुआ थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

वहीं, मृतक महिला की पहचान भदवास निवासी संतोष कुमार की पत्नी आरती देवी (20) के रूप में हुई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले अपनी बेटी के घर पहुंच गए। मायके वालों ने मृतक के पति समेत ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

n5859693021708822095001728eb81db4b0d4224afae88d262d6f198835d6ccd7130d2332a131c1331d0b52

जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र के बाबन घाट निवासी विमल किशोर राय ने अपनी बेटी आरती कुमारी की शादी एक साल पहले भदवास गांव निवासी संतोष कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। किशोर राय ने बताया कि शादी के समय उन्होंने उपहार (दहेज) स्वरूप नकदी और सामान आदि भी दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के वाले शादी के बाद बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। इसके लिए कई बार आरती के पति और उसके परिवार के लोग उसके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज किया करते थे।

मृतका के भाई ने बताया कि बुलेट बाइक न देने पर उसके पति और अन्य लोगों ने गला दबाकर हत्या करने के बाद फोन कर जानकारी दी कि आरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलने पर जब हम लोग उसके घर गए तो शव दरवाजे पर पड़ा था और सभी फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें :  15 अगस्त को "बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल" का होगा आयोजन, 10 अगस्त तक फ़िल्में कर सकते हैं सबमिट

इधर, इस मामले को लेकर महुआ थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि भादवास गांव से विवाहिता का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -