Featuredछत्तीसगढ़

अपहृत 3 वर्षीय मासूम को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: रायपुर पुलिस ने अपहरण की वारदात के महज 10 घंटे बाद ही 3 साल के मासूम को सकुशल बरामदकर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया । वहीं मासूम को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि आज दोपहर करीब 2:00 बजे प्रार्थी रवि सिंह राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी गीता नगर भनपुरी थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आनंद कुमार मरावी जो कि प्रार्थी के साथ मजदूरी का कार्य करता है ,सुबह क़रीब 10:00 बजे प्रार्थी के घर से तीन वर्षीय बच्चा शिवा सिंह राजपूत को बिना बताए बहला फुसलाकर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 156/ 24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई।

घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) लखन पटले व सीएसपी उरला अविनाश मिश्रा को सूचित कर उनके निर्देशानुसार टीम गठन कर अपह्त बालक एवं आरोपी का पता तलाश हेतु थाना खमतराई से टीम रवाना किया गया।

पता तलाश के दौरान पता चला कि आरोपी आनंद कुमार मरावी जोकि डिंडोरी (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है, अपह्त बच्चे को लेकर बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ है। लिहाजा पुलिस टीम बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते कवर्धा की ओर आगे बढ़ी। साथ ही कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट मध्यप्रदेश जाने वाली बसों में तलाशी लेने कहा गया। आरोपी आनंद कुमार मरावी बच्चे को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुँच गया था जिसे थाना ख़मतराई टीम व कवर्धा साइबर टीम के द्वारा बस को रोक कर तलासी लेने पर आरोपी बच्चे के साथ पकड़ा गया। बच्चे को सकुशल थाना वापस ला कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें :  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पाली महोत्सव का हुआ शुभारंभ, केबिनेट मंत्री लखन देवांगन व सांसद सरोज पांडेय बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

3551535 untitled 28 copy

वहीं आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त प्रकरण में आरोपी तथा अपह्त बालक की पता तलाश में थाना खमतराई प्रभारी बी.एल. चंद्राकर, प्र.आर. रमेश यादव, पुष्पराज परिहार, आर. सुदीप मिश्रा व साइबर सेल कवर्धा प्रभारी अजयकांत तिवारी का प्रमुख योगदान रहा है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button